रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021 -492 पद; ITI पास आवेदक के लिए सुनहरा मौका

रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021: भारतीय रेलवे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में Apprentice के पदों पर भर्ती निकली है, अभी हाल ही में CLW में 492 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। CLW फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 03/10/2021 है। आईटीआई पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती से सबंधित सारी जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021
रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021

रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021 संक्षेप में जानकारी

विभाग का नामभारतीय रेलवे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स
पद का नामट्रेड अपरेंटिस
कुल पद492
अंतिम तारीख03/10/2021
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://clw.indianrailways.gov.in/

कुल पद & शैक्षणिक योग्यता

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस492 पदकक्षा 10वीं उत्तीर्ण साथ ही उम्मीदवार के पास निचे लिखी हुई किसी भी एक ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ट्रेड के अनुसार पद

ट्रेड का नामजनरलओबीसीएससीएसटीकुल पद
फिटर543015200
इलेक्ट्रीशियन57301708112
टर्नर1005030220
मशीनिस्ट2915080456
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)4424130788
Ref & AC मैकेनिक0201010004
पेंटर0603020112
कुल पद2491327437492
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (15/09/2021 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/-
महिला आवेदकों के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि15/09/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि03/10/2021

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवार को ईमेल या मैसेज पर जानकारी भेजी जाएगी।

रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021 फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Railway CLW Apprentice Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineRegistration || Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Railway CLW Bharti Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

1 thought on “रेलवे CLW अपरेंटिस भर्ती 2021 -492 पद; ITI पास आवेदक के लिए सुनहरा मौका”

Leave a Comment