अब ऑनलाइन होगी रेलवे ग्रुप बी की विभागीय परीक्षा डेढ़ सौ ऑब्जेक्टिव प्रश्न को 3 घंटे में करना होगा। रेलवे ग्रुप बी की विभागीय परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करेगा इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। 150 नंबरों के पर्चे में दिए जाने वाले प्रश्नों के चार-चार जवाब होंगे। जिसमें से एक सही जबाब का चयन उम्मीदवार को करना होगा। रेलवे में क्लर्क से लेकर सुपरवाइजर स्तर तक के कर्मचारियों को अधिकारी के रूप में प्रमोशन देने और ज्यादा मौके उपलब्ध कराने के लिए यह परिवर्तन किया है।
पहली बार इस परीक्षा का आयोजन सेंट्रलाइज स्तर से रेलवे भर्ती बोर्ड बड़ोदरा के माध्यम से किया जाएगा। ग्रुप बी के तहत भर्ती पदों में से 30 फीसदी पद उन रेल कर्मियों के प्रमोशन के लिए रिजर्व रखे जाते हैं जो 5 साल की सेवा पूरी कर लेते हैं। बचे हुए 70 फ़ीसदी पर 5 साल से अधिक की सेवा कर चुके रेल कर्मियों के लिए होते हैं। इन सभी रेल कर्मियों को परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। पात्रता आने पर ही उन्हें ग्रुप बी में प्रमोशन मिलता है।
यहाँ हम आपको बता दे की रेलवे ने ग्रुप बी ऑनलाइन परीक्षा के लिए सिलेबस में बदलाव नहीं किया है। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ग्रुप डी की परीक्षा भले ही ऑनलाइन और ऑब्जेक्टिव टाइप होगी लेकिन सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 150 नंबर की आब्जेक्टिव परीक्षा में 80 नंबरों के तकनीकी प्रश्न रहेंगे। 40 नंबर के जनरल नॉलेज और 15 नंबरों के विभागीय भाषा, पॉलिसी और नियमो से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रश्न पत्रों की जांच के दौरान नेगेटिव मार्किंग होगी। सही जवाब का एक नंबर परीक्षार्थी को मिलेगा। गलत जवाब होने पर 1/3 नंबर कटेंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी।