Railway IRCTC Recruitment 2022; इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती, योग्यता चेक करे

Railway IRCTC Recruitment 2022: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) North Zone द्वारा 80 पदों पर भर्ती के लिए Railway Bharti नोटिफिकेशन जारी किया है। IRCTC द्वारा अपरेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है। कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) ट्रेड से आईटीआई पास उम्मीदवार के लिए IRCTC में अपरेंटिस करने का सुनहरा मौका है। यह अपरेंटिस ट्रेनिंग 1 वर्ष के लिए होगी। चुने गए उम्मीदवार की पोस्टिंग दिल्ली में कही भी हो सकती है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है। इसी पोस्ट में निचे विस्तार से इस भर्ती के बारे में जानकारी दी गई है।

Railway IRCTC Recruitment 2022
Railway IRCTC Recruitment 2022

Railway IRCTC Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामइंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC)
विज्ञापन क्रमांक2022/IRCTC/NZ/HRD/Apprentices
पद का नामअपरेंटिस ट्रेनी
कुल पद80 पद
ट्रेड का नामकंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) ट्रेड
ट्रेनिंग पीरियड01 वर्ष
सैलरी7000/- रूपये
पोस्टिंग का स्थानदिल्ली में कही भी
योग्यतादसवीं + आईटीआई पास
अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.irctc.com/
अन्य सरकारी नौकरियां
MPPEB Group 2 Recruitment 2022
MPPEB Group 5 Bharti 2022
Ministry Of Labour Recruitment 2022
MP Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment 2022
MP IISER Recruitment 2022

IRCTC Recruitment 2022 Details

पद का नामकुल पदशैक्षिणिक योग्यता
अपरेंटिस ट्रेनी80 पद1. दसवीं कक्षा 50% अंको के साथ पास।
2. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) ट्रेड से आईटीआई पास (NCVT/SCVT).
3. 01/04/2022 तक ऊपर बताई गई दोनों परीक्षा पास होना चाहिए।

Railway IRCTC Bharti 2022 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा15 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)25 वर्ष
अधिकतम आयु (OBC वर्ग के लिए)28 वर्ष
अधिकतम आयु (SC/ ST वर्ग के लिए)30 वर्ष
अधिकतम आयु (Ex- Service man वर्ग के लिए)35 वर्ष
अधिकतम आयु (दिव्यांग वर्ग के लिए)35 वर्ष
  • आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2022 से की जाएगी।

Railway IRCTC Apprentice Online Application Fees

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए0/-

Railway IRCTC Recruitment 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि07/10/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि25/10/2022 शाम 05 बजे तक

Railway IRCTC Vacancy 2022 Selection Process

IRCTC Recruitment 2022 में उम्मीदवार का चयन दसवीं कक्षा के अंको की मेरिट, और दस्तावेज परीक्षण के आधार पर होगा।

Documents for IRCTC Apprentice Online Apply

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दसवीं और आईटीआई की मार्कशीटस
  • आईटीआई की फाइनल मार्कशीट, जिस पर सभी सेमेस्टर के अंक हो।
  • नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या प्रोविज़नल नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCVT/ SCVT)
  • SC/ ST/ OBC जाती प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग आवेदक के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
  • एक्स सर्विस मेन के लिए डिस्चार्ज सर्टिफिकेट

How to apply for Railway IRCTC Recruitment 2022?

1. सबसे पहले निचे दिए गए “Official Notification” को अच्छे से पढ़ें।
2. यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है, तो निचे दी गई लिंक “Apply Online” पर क्लिक करे।
3. अब आपके सामने अपरेंटिस पोर्टल ओपन हो गया होगा, यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है, यदि पहले से रजिस्ट्रेशन है तो लॉगिन करे।
4. अब आवेदक लॉगिन पेज पर क्लिक करे, यहाँ अपनी ईमेल आईडी या कैंडिडेट कोड और पासवर्ड डालें।
5. अब अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर, IRCTC अपरेंटिस के लिए आवेदन करे।
6. फॉर्म सफलता पूर्वक जमा करके एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखे।

IRCTC Apprentice Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Railway IRCTC Recruitment 2022 FAQs

प्रश्न: Railway IRCTC में किस पद पर भर्ती निकली है?

उत्तर: IRCTC में COPA अपरेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: Railway IRCTC Recruitment 2022 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: IRCTC में कुल 80 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: IRCTC में निकली COPA ट्रेड की भर्ती परमानेंट है?

उत्तर: नहीं, यह 01 वर्ष की अपरेंटिस ट्रेनी है।

प्रश्न: IRCTC Recruitment 2022 में विकलाँग भी आवेदन कर सकते है? यदि हाँ, तो विकलांग के लिए कितने पद है?

उत्तर: यदि आवेदक की विकलांग 40% या इससे अधिक है तो विकलांग कोटे से आवेदन कर सकते है। कुल भर्ती में से 4% सीट विकलाँग उम्मीदवार के लिए है।

प्रश्न: IRCTC Recruitment 2022 में एक्स सर्विस में के लिए कितने पद है ?

उत्तर: एक्स सर्विस मेन के लिए कुल पद में से 10% सीट है।

Leave a Comment