Railway Recruitment 2021:रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, भारतीय उत्तर रेलवे (RRC NR), में Railway Apprentice Bharti 2021 की तलाश कर रहे आईटीआई पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। रेलवे RRC NCR अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway ApprenticeOnline Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 सितम्बर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।
All details about Railway RRC NR Vacancy 2021such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-
RRC NR Apprentice Bharti 2021 Short Details
Department
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
Post Name
रेलवे ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती
Total Post
3093 पद
Salary
–
Qualification
10वीं + आईटीआई
Apply Mode
ऑनलाइन मोड
Location
लखनऊ , अम्बाला , फ़िरोज़पुर , दिल्ली
Starting Date
20/09/2021
Close Date
20/10/2021
Railway RRC NR Apprentice Job Qualification शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम
कुल पद
शैक्षणिक योग्यता
RRC NR अप्रेंटिस
3093 पद
10th पास 50% अंको के साथ और निचे दी गई किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Railway Recruitment Cell RRC NR Delhi Region Various Trade Apprentice Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।
यदि आप रेलवे रेलवे RRC NCR अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।