RRB Group D Exam Date: रेलवे आरआरबी द्वारा 30 जून 2022 को ग्रुप डी को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में रेलवे ने बहुत समय से रुकी हुई ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। युवाओ को बहुत लम्बे समय से परीक्षा तिथि का इन्तजार था, जिसका विज्ञापन क्रमांक CEN No RRC- 01/2019 (level -1 Posts) है। रेलवे ने कुल 05 पॉइंट का नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे ने जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि अगस्त माह में 17 अगस्त से ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा है कि सिंगल स्टेज परीक्षा 17 अगस्त से अलग अलग शिफ्ट में शुरू की जाएगी। RRB Group D Exam Date Article को विस्तार से निचे देख सकते है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है, नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।
आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी डिटेल्स
Post Name
Gen
OBC
EWS
SC
ST
Total
RRC 01/2019 Level I Group D Post
42355
27378
10381
15559
7984
103739
Important Point From Notification
17 अगस्त से विभिन्न फेज में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जायेगा।
आधार कार्ड से उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
परीक्षा के समय आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
आवेदक रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट से जारी नोटिफिकेशन को चेक करे, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले धोखेबाजो से सावधान रहें।