RRB NTPC, Group D Update 2022: रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी की नई अपडेट पर सभी आवेदकों की नजर है। जैसा कि आपको पता होगा रेलवे एनटीपीसी के रिजल्ट का आवेदकों द्वारा विरोध किया गया फिर ग्रुप डी में दो चरणों में होने वाली परीक्षा को लेकर युवाओं में आक्रोश था। कई जगह युवाओ ने इसके विरोध में आंदोलन भी किया जिससे निष्कर्ष के लिए रेलवे द्वारा एक कमेटी बनाई गई, जो तय समय में अपनी रिपोर्ट रेलवे को देगा। अब बोर्ड द्वारा बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट रेलवे को आखिर आज जारी कर ही दिया रेलवे ने नया नोटिफिकेशन, लिंक निचे दी गई है।
रेलवे द्वारा नए नोटफिकेशन में बताया गया है कि एनटीपीसी में 20 गुना आवेदकों को लिया जायेगा और जो पहले क्वालीफाई हो चुके है वे क्वालीफाई ही रहेंगे। साथ ही ग्रुप डी के लिए सिर्फ एक ही पेपर होगा, दूसरे चरण कि परीक्षा नहीं होगी।
क्या था रेलवे एनटीपीसी रिजल्ट विवाद?
इस रिजल्ट को लेकर आवेदकों में बहुत असंतोष है। कई बड़े बड़े कोचिंग संस्थान का मानना है कि रेलवे ने नियम के मुताबिक युवाओं का चयन नहीं किया है। उनका कहना है कि रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा था कि वो कुल भर्ती के 20 गुना अधिक आवेदकों को सेकंड परीक्षा में शामिल करेगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। आवेदकों का मानना है कि रेलवे द्वारा सिर्फ 11 से 12 गुना आवेदक ही शामिल किये गए है और लाखो आवेदकों को अगली परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया गया है। ट्विटर पर #NTPC Scam के नाम से ट्रेड भी चल
रेलवे ग्रुप डी विवाद, पर एक नजर
रेलवे द्वारा 23 फरवरी 2019 को “RRC-01/2019” भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था, जिसकी परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। रेलवे ने नए नोटिफिकेशन में बताया है कि उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहला चरण 23 फरवरी से शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए कुल भर्ती के 15 गुना आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। इसी बात का गुस्सा आवेदकों में है कि ग्रुप डी के पदों के लिए भी दो चरणों में परीक्षा का आयोजन क्यों किया जा रहा है।
आज आ गया फैसला।
जैसे की पिछले नोटिफिकेशन में रेलवे द्वारा कहा जा रहा था कमेटी अपनी रिपोर्ट रेलवे को सौंपेगी और कुछ दिनों बाद रेलवे अपना फैसला बतायेगा। आखिर आज जारी कर ही दिया रेलवे ने नया नोटिफिकेशन, लिंक निचे दी गई है।
Konse state ki h job