मध्य पूर्व रेलवे में निकली 2206 पदों पर भर्तिया | आरआरसी ईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2021

Railway RRC ECR Apprentice Notification 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC), पूर्व मध्य रेलवे में Railway Apprentice Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Railway Jobs पाने का सुनहरा मौका है। अभी हाल ही में Railway Recruitment Cell RRC में रेलवे अपरेंटिस भर्ती के 2206 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। 10वी पास भर्ती आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

आरआरसी ईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2021 से 5 नवम्बर 2021 तक चलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस संक्षिप्त विवरण

Departmentरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC)
Post Nameरेलवे ट्रेड अपरेंटिस
Total Post2206 पद
विज्ञापन क्रमांकRRC/ECR/HRD/Act. App./2021-22
Qualification10वीं + आईटीआई
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationपूर्व मध्य राज्य
Starting Date06/10/2021
Close Date05/11/2021

All details about Railway RRC ECR Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

Railway RRC ECR Apprentice Job Qualification शैक्षणिक योग्यता

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Apprentice (अप्रेंटिस)2206 पद10th पास और सबंधित ट्रेड से आईटीआई पास

पूर्व मध्य रेलवे मे वर्ग के अनुसार डिवीज़न में भर्ती

ECR Division NameUROBCEWSSCSTTotal
दानापुर मंडल294178629744675
धनबाद मंडल7737122109156
प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय7432091505135
समस्तीपुर मंडल481805070281
पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल3812378312962892
कैरिज और वैगन रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत4829091608110
यांत्रिक कार्यशाला/समस्तीपुर5128091507110
सोनपुर मंडल301002040147
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

RRC ECR East Central Railway Age Limit उम्मीदवार की आयु सीमा (01/01/2021 को)

न्यूनतम/ अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।

आरआरसी ईसीआर अपरेंटिस आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए100/
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/
महिला आवेदकों के लिए0/

पूर्व मध्य रेलवे भर्ती अंतिम तिथि महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि06/10/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि05/11/2021 शाम 05 बजे तक

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • 10वी मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

RRC ECR Trade Apprentice Selection Process चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगी बल्कि 10वीं में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी

रेलवे RRC ECR अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

RRC ECR East Central Railway Apprentice Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने का तरीका
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RRC ECR Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

RRC ECR Trade Apprentice Online Form आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineRegistration | Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप रेलवे RRC ECR अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Railway Recruitment Cell RRC ECR Trade Apprentice Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment