Railway Jobs : 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए रेलवे में वैकेंसी, 1 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

RRC NCR Prayagraj Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने अपरेंटिस के 1659 पदों के लिए बंपर भर्ती जारी की है। जिसके लिए 24 साल की उम्र तक 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की ओर से जारी बंपर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा.

RRC NCR Prayagraj Recruitment 2022
RRC NCR Prayagraj Recruitment 2022

NRC Prayagraj Bharti Notification Details

भर्ती संगठनउत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), प्रयागराज
पद नामआईटीआई अपरेंटिस
विज्ञापन क्रमांकRRC/ NCR/ 01/ 2022
कुल पद1659 पद
वेतनमानशिक्षुता नियमों के अनुसार
नौकरी स्थानऑल इंडिया
अंतिम तिथि01 अगस्त 2022
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
वर्गसरकारी भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटrrcpryj.org

Railway Vacancy Details 2022

पद नामपद संख्या
आईटीआई अपरेंटिस1659 पद
S.NDesignated TradesITI TRADESS.NDesignated TradesITI TRADES
1FitterFitter11PlumberPlumber
2Welder (G&E)Welder (G&E)12Mechanic cum Operator
Electronics Communication System
Mechanic cum Operator Electronics Communication System
3Armature WinderArmature Winder13Health Sanitary InspectorITI in relevant trade
4MachinistMachinist14Multimedia and Web Page DesignerITI in relevant trade
5CarpenterCarpenter15MMTMMechanic
Machine Tools Maintenance
6ElectricianElectrician16CraneCrane Operator
7Painter (General)Painter (General)17Draughtsman (Civil)Draughtsman (Civil)
8Mechanic (DSL)Mechanic (DSL)18Stenographer (English)Stenography (English)
9Information & Communication Technology System maintenanceInformation Technology & Electronic System Maintenance19Stenographer (Hindi)Stenography ( Hindi)
10WiremanWireman   
अन्य सरकारी नौकरियां
CG Collector Office Raipur Recruitment 2022
BARC Recruitment 2022
Navy SSR Recruitment 2022
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022
Territorial Army Officer PIB Recruitment 2022

रेलवे अप्रेंटिस योग्यता

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत, छात्रों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है। आयु की गणना का आधार 1 मई 2022 रखा गया है।

रेलवे अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

RRC NCR Prayagraj Recruitment 2022
  • पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org ओपन करें।
  • होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर RRC/NCR/01/2022 For the slot of 2022-2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जो विंडो ओपन होगी उसमे रजिस्ट्रेशन करें।
  • आपके मोबाइल फोन पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त होगा ।
  • आगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here

Leave a Comment