RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023; राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त भर्ती

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार (Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant) के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। RSMSSB Junior Accountant Bharti 2023 के तहत 5388 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमे कनिष्ठ लेखाकार (Junior Accountant) के 5190 पद और तहसील राजस्व लेखाकार (Tehsil Revenue Accountant) के 198 पद है। राजस्थान में ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है।

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो RSMSSB द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले, साथ ही अन्य Govt Jobs की जानकारी भी देखें। RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Bharti 2022 से सबंधित सारी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, कुल पद, आयु सीमा, नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और कैसे आवेदन करे, निचे दी गई है।

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामराजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नामकनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार (Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant)
विज्ञापन क्रमांक02/2023
योग्यताGraduation (स्नातक)
सैलरीसातवें वेतनमान के अनुसार लेवल 10
कुल पद5388 पद
आयु सीमा21-40 Years
अंतिम तिथि26/07/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2023 Details

Post NameNon-TSPTSPTotal Posts
कनिष्ठ लेखाकार (Junior Accountant)49112795190
तहसील राजस्व लेखाकार (Tehsil Revenue Accountant)17028198
कुल पद50813075388 पद
लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
UPSSSC Dental Hygienist Bharti 2023
MP High Court Recruitment 2023
MP Rojgar Sahayak Recruitment 2023
MP Group 4 Admit Card 2023
ECGC PO Admit Card 2023

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 Educational Qualification

RSMSSB Junior Accountant Vacancy 2023 Age Limit

राजस्थान जूनियर अकॉउंटेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

RSMSSB Junior Accountant Bharti 2023 Application Fees

जनरल/ EWS/ ओबीसी के लिए – 600/-
ओबीसी NCL के लिए – 400/-
एससी /एसटी के लिए – 400/-
फॉर्म में सुधार करने का शुल्क: 300/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि27/06/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि26/07/2023
फ़ीस भुगतान तिथि26/07/2023
परीक्षा तिथि17/09/2023

RSMSSB Junior & Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

RSMSSB Junior Accountant Online Form 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • मार्कशीट
  • सर्टिफिकेट

How to Apply for RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RSMSSB Junior Accountant Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें। या आपने पहले से RSMSSB का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

RSMSSB Junior Accountant Vacancy 2023 FAQs

प्रश्न: RSMSSB Junior Accountant Bharti 2022 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 26/07/2023

प्रश्न: Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: ऑनलाइन

Leave a Comment