Ruk Jana Nahi Time Table Download Now | रुक जाना नहीं समय सारणी

Ruk Jana Nahi Time Table 2020 : मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड द्वारा Ruk Jana Nahi Time Table 2020 जारी कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन 14 और 22 दिसंबर तक संपन्न कराई जाएगी। हम यहाँ पर आपको बता दे की MPSOS ने Ruk Jana Nahi Admit Card 2020 पहले ही जारी कर दिए है । अगर आप भी Ruk Jana Nahi Yojna Time Table का इंतजार कर रहे हैं तो आप अब RJN Time Table 2020 Download कर सकते है। एमपीएसओएस बोर्ड जल्द ही परीक्षा संपन्न करने वाला है। अगर आपने भी MP Ruk Jana Nahi Yojna Form के लिए आवेदन किया है तो निचे दी गयी details देखे है ।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Ruk Jana Nahi 10th Time Table

तारीखविषय
14 दिसंबर 2020तृतीय भाषा सामान्य – उर्दू (508), संस्कृत (512), मराठी (502)
15 दिसंबर 2020गणित (100)
16 दिसंबर 2020सामाजिक विज्ञान (300)
17 दिसंबर 2020विशिष्ट भाषा – हिंदी (001), अंग्रेजी (011), उर्दू (008), संस्कृत (012)
18 दिसंबर 2020द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (411)
19 दिसंबर 2020द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – हिंदी (401)
21 दिसंबर 2020विज्ञान (200)
22 दिसंबर 2020नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ)

Ruk Jana Nahi 12th Time Table

तारीख विषय
14 दिसंबर 2020भूगोल (120), रसायन (220), क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर (420),
शरीर रचना क्रिया विज्ञान एंड स्वास्थ (620), स्टिल लाइफ एन्ड डिज़ाइन (520), तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल (VOC)
15 दिसंबर 2020विशिष्ट भाषा संस्कृत (003)
16 दिसंबर 2020इतिहास (110), भौतिक (210), व्यवसाय अध्ययन (310),
एली. ऑफ़ साइंस एन्ड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर (410),
गृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (610), ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग (510)
17 दिसंबर 2020बुक कीपिंग एंड अकॉउंटेन्सी (320)
18 दिसंबर 2020समाज शास्त्र (166), मनोविज्ञान (167), कृषि मानविकी (165), होम साइंस (168), इन्वायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रुरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप (आधार कोर्स)
19 दिसंबर 2020राजनीति शास्त्र (130), एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग
एंड फिशरीज (430), विज्ञान के तत्व (631), व्यावसायिक अर्थशास्त्र (331), भारतीय कला का इतिहास (530), द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
21 दिसंबर 2020बायोलॉजी (231), बायोटेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र (140), बायोटेक्नालॉजी, ड्राइंग एंड डिजाईनिंग (162), प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
22 दिसंबर 2020द्वितीय भाषा सामान्य – हिंदी (051), अंग्रेजी (052), संस्कृत (053), मराठी (054), उर्दू (055)
23 दिसंबर 2020विशिष्ट भाषा – हिंदी (001), अंग्रेजी (002) वोकेशनल के छात्रों के सहित, उर्दू (005)
24 दिसंबर 2020नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमबर्क (एनएसक्यूएफ)
26 दिसंबर 2020उच्च गणित (150)
28 दिसंबर 2020ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग (162),
29 दिसंबर 2020इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस (151), इंडियन म्यूजिक (161)

How To Download Ruk Jana Nahi Time Table

रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करे ?
02. सबसे पहले निचे दिए गए Download Time Table लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब आपको जिस क्लास का टाइम टेबल डाउनलोड करना हो उस पर क्लिक करे।
04. अब आपके सामने Ruk Jana Nahi Time Table पेज ओपन हो जायेगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

एमपी रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल महत्पूर्ण लिंक

Ruk Jana Nahi Time Table 10thClick Here
Ruk Jana Nahi Time Table 12thClick Here
Ruk Jana Nahi Admit Card 2020Click Here
Official WebsiteClick Here
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Ruk Jana Nahi Time Table 2020 का ऑफिसियल वेबसाइट से भली भांति मिलान कर लेवे।

Leave a Comment