Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020 || हिंदी में जानकारी

Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020: सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित, रीवा, मध्य प्रदेश द्वारा योग्य उम्मीदवारों के लिए लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है | सैनिक स्कूल रीवा में यह रेगुलर भर्ती है |

सामान्य कर्मचारी की भर्ती के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है | चुने हुए आवेदकों का नाम स्कूल की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा |

Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि नीचे दी गई है –

पद का नाम और कुल पद

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स)01 (SC)B.Sc. with Physics as one of the Subject with 50% marks.21 से 35 साल
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री)01 (OBC)B.Sc. with Chemistry as one of the Subject with 50% marks.21 से 35 साल
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बायोलॉजी)01 (OBC)B.Sc. with Biology as one of the Subject with 50% marks.21 से 35 साल
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2020

आवेदन फ़ीस कितनी है और कैसे जमा करे ?

आवेदन की फीस (सभी केटेगरी के लिए)500/-
बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
शाखासैनिक स्कूल रीवा
IFSCPUNB0629300
खाता संख्या0491012100000017

सलेक्सन कैसे होगा ?

पहला चरणलिखित परीक्षा
दूसरा चरणकौशल परीक्षा
तीसरा चरणइंटरव्यू

Sainik School Rewa Laboratory Assistant Bharti 2020 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन फॉर्म इसी पेज पर निचे दिया गया है, उसे भरकर साथ में सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करे |
  • फॉर्म भरने के बाद और आवेदन फीस जमा करने की रसीद प्राचार्य, सैनिक स्कूल रीवा (मध्य प्रदेश), 486001 पते पर भेजे |
  • फॉर्म की और रसीद की एक प्रति अपने पास जरुर रखे |

महत्त्वपूर्ण लिंक

डाउनलोड आवेदन फॉर्मयहाँ देखे
नोटिफिकेसनयहाँ देखे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ देखे

Leave a Comment