नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में Samagra ekyc 2023 के बारे में बताया गया है कि कैसे आप Samagra ekyc के द्वारा आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक कर सकते है। यदि आपकी समग्र आईडी की ई-केवायसी नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक कर सकते है।
यदि आप मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास समग्र आईडी होना अनिवार्य है। मध्य प्रदेश राज्य के निवासियों के लिए समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना भी आवश्यक है। इससे प्रदेश सरकार को आपकी जानकारी का मिलान करने में आसानी होती है। निचे Samagra ekyc करने की Direct Link दी गई है साथ ही बताया भी गया है कि कैसे आपको समग्र ई-केवाईसी करनी है।
Samagra ekyc Direct Link
Samagra ekyc करने की प्रक्रिया बहुत आसान है इसे कोई भी मध्य प्रदेश राज्य का नागरिक आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से भी कर सकते है। आप समग्र पोर्टल के माध्यम से Aadhar Samagra ekyc कर सकते है या निचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से E-KYC कर सकते है। यदि आपको डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके समग्र ई-केवायसी करने में समस्या आये तो आप इसी पोस्ट में निचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।
समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करे
समग्र ई-केवायसी की स्थिति ऐसे जानें
समग्र ई-केवायसी करने के बाद आप समय-समय पर इसका स्टेटस भी अपने मोबाइल के माध्यम से ही चेक कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दी गई लिंक “Click Here to Know Samagra E-kyc Status” पर क्लिक करना है इसके पश्चात अपनी समग्र आईडी एंटर करना है। समग्र आईडी एंटर करने के बाद कैप्चा कोड डालकर “खोजे” बटन पर क्लिक करे। जैसे ही आप खोजे बटन पर क्लिक करेंगे आपको निचे दिए गए 6 विकल्प दिखाई देंगे।
- समग्र आई.डी.
- समग्र में आधार की स्थिति
- समग्र में मोबाइल न. की उपलब्धता
- बैंक खाते में आधार की स्थिति
- डी.बी.टी. सक्रिय की स्थिति
- समग्र में फोटो की उपलब्धता
Click Here to Know Samagra E-kyc Status
Samagra E-KYC 2023 कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार के समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2. अब दिखाई दे रहे होम पेज पर आपको, Aadhaar e-KYC के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब आपके सामने Link Your Aadhaar With Your Samagra Id पेज ओपन होगा, जिस पर आपको अपना समग्र आईडी एंटर करना है। कैप्चा कोड भरकर “खोजे” बटन पर क्लिक करे।
✅ स्टेप 4. अब आपकी समग्र आईडी से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, यदि मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो मोबाइल नंबर एंटर करने का विकल्प आएगा। मोबाइल नंबर जुड़ने के बाद उस पर OTP आएगा। आपको पहले OTP भेजे बटन पर क्लिक करना है।
✅ स्टेप 5. दिखाई दे रही स्क्रीन पर OTP नंबर डालकर सेव करे, अब आप OTP द्वारा या फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड को समग्र आईडी से जोड़ सकते है।
✅ स्टेप 6. दिखाई दे रहे पेज पर आधार कार्ड नंबर एंटर करे, और OTP द्वारा द्वारा KYC का विकल्प चुने और “आधार से OTP का अनुरोध करे” बटन पर क्लिक करे।
✅ स्टेप 7. अब आपके आधार कार्ड से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, एंटर करके “स्वीकार करे” बटन पर क्लिक करे।
✅ स्टेप 8. अब घोषणा चेक बॉक्स पर क्लिक करे और अनुरोध भेजे पर क्लिक करे।
✅ स्टेप 9. अब Samagra ekyc अनुरोध सत्यापन के लिए सबंधित वार्ड/ ग्राम पंचायत को भेज दिया जायेगा।
✅ स्टेप 10. इस तरह आपके आधार कार्ड से समग्र आईडी लिंक हो जाएगी।
फोटो के द्वारा Samagra ekyc की प्रक्रिया देखें
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 2023; महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 से 3000 रुपये, जाने आयुसीमा पात्रता नियम
समग्र ई-केवायसी करने के तरीके
आप दो तरीके से समग्र ई-केवायसी कर सकते है। पहला तरीका है आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करके और दूसरा तरीका है बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा आप समग्र ई-केवायसी कर सकते है। पहले तरीके के बारे में ऊपर बताया गया है, जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा ही ई-केवायसी कर सकते है। यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने नजदीकी ऑनलाइन शॉप पर जाकर समग्र केवायसी करवा सकते है। इसमें आपको बायोमेट्रिक मशीन पर अपने अंगूठे को रखना होगा, और आपकी समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक हो जायेगा।
Samagra ekyc 2023 FAQs
प्रश्न: Samagra ekyc कैसे करे?
उत्तर: आप समग्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन Samagra ekyc कर सकते है।
प्रश्न: समग्र आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करे?
उत्तर: आप समग्र पोर्टल के द्वारा आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक कर सकते है।
प्रश्न: समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
उत्तर: https://samagra.gov.in/
प्रश्न: यदि आधार से मोबाइल लिंक नहीं है तो Samagra ekyc कैसे करे?
उत्तर: आप बायोमेट्रिक के द्वारा Samagr ekyc कर सकते है।
प्रश्न: लाड़ली बहना योजना के लिए Samagra ekyc कैसे करे?
उत्तर: लाड़ली बहना योजना के लिए Samagra ekyc ऑनलाइन माध्यम से समग्र पोर्टल द्वारा कर सकते है।