SBI Bank CBO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

SBI Bank CBO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा सर्किल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। State Bank of India ने 5280 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार एसबीआई बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से SBI Bank CBO Online Form भर सकते है।

SBI Bank CBO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 12 दिसंबर से बढाकर 17 दिसंबर 2023 कर दिया गया है। उम्मीदवार SBI Circle Based Officer Bharti से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले। एसबीआई बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 में किया जायेगा।

SBI Bank CBO Recruitment 2023 Overview

विभाग का नाम भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
विज्ञापन क्रमांकCRPD/ CBO/ 2023-24/18
पद का नाम Circle Based Officer
कुल पद5280 पद
जॉब का प्रकारBank Job
योग्यताग्रेजुएशन
अंतिम तिथि12/12/2023 17/12/2023
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in

SBI Bank CBO Recruitment 2023 Details

पद का नामअनारक्षितईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
SBI Circle Based Officer
(CBO Regular Vacancy)
215752714217873885280
SBI Circle Based Officer
(CBO Backlog Vacancy)
0000000000

SBI Bank CBO Vacancy Educational Qualification 2023

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री हो साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। विस्तृत जानकारी के लिए SBI CBO का आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करे।

SBI Bank CBO Recruitment Age Limit

आयु सीमाआयु
न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा30 साल
आयु सीमा में छूटमानदंडों के अनुसार
  • आयु सीमा की गणना 31/10/2023 से की जाएगी।
Latest Popular Post
Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023
BSSTET Notification 2023
SSC CHSL 2023 Additional Result
CUREC 2023
Rajasthan Police Constable PET PST Admit Card 2023

SBI CBO Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक22/11/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि17/12/2023
आवेदन फीस भरने की तिथि17/12/2023
परीक्षा तिथिJanuary 2024

SBI Bank CBO Bharti Application Fees 2023

वर्गफीस
सामान्य750/-
ओबीसी / ईडब्लूएस750/-
एससी / एसटी / दिव्यांग0/-

SBI CBO Recruitment 2023 Selection Process

भारतीय स्टेट बैंक जॉब 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा जिसमे निम्न चरण शामिल रहेंगे ऑनलाइन वैकल्पिक और लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू । इनमे ऑनलाइन वैकल्पिक परीक्षा 120 नंबर की और लिखित परीक्षा 50 नंबर की होगी। इंटरव्यू भी 50 अंक का होगा।

SBI CBO Online Objective Exam Pattern (वैकल्पिक परीक्षा)

यह परीक्षा 02 घंटे की होगी। जिसमे 120 अंक को चार भागो में बाटा गया है। विषय अनुसार टेबल निचे दिया गया है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

टेस्ट का नामप्रश्न संख्याअधिकतम मार्क्ससमय
इंग्लिश भाषा303030 मिनिट
बैंकिंग नॉलेज404040 मिनिट
जनरल अवेयरनेस/ इकॉनमी303030 मिनिट
कंप्यूटर एप्टीटुड202020 मिनिट
कुल योग120120120 मिनिट

SBI CBO Online Descriptive Exam Pattern (लिखित परीक्षा)

इस परीक्षा की अवधी 30 मिनिट होगी। यह इंग्लिश भाषा का टेस्ट होगा जिसमे लेटर राइटिंग और निबंध लेखन आएगा। इस परीक्षा में 50 अंक के ये दो प्रश्न पूछे जायेंगे।

How to apply for SBI Bank CBO Recruitment 2023?

एसबीआई बैंक सीबीओ ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर के उम्मीदवार एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखे ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SBI CBO Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।

SBI Bank CBO Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

SBI Bank CBO Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: SBI Bank CBO Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन करना है।

प्रश्न: SBI Bank CBO Recruitment 2023 की परीक्षा कब होगी?

उत्तर: जनवरी 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Comment