SBI Circle Based Officer Bharti 2021: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सर्किल ऑफीसर के पदों परभर्ती आमंत्रित की गई है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार एसबीआई बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए SBI CBO Exam 2021 Notification भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से SBI Bank CBO Online Form दिनांक 9 दिसंबर 2021 से 29 दिसंबर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। उम्मीदवार SBI Circle Based Officer Bharti से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले। एसबीआई बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर जॉब्स के लिए परीक्षा जनवरी 2022 में होगी। SBI Circle Based Officer Advertisement में परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। योग्य उम्मीदवार जो State Bank of India द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते हैं अंतिम तिथि से पहले SBI CBO Exam 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े उसके बाद ही एसबीआई सीबीओ ऑनलाइन फॉर्म को भरे. SBI Circle Based Officernotification pdf की लिंक निचे दी गई है।
Circle Based Officer Education Qualification शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री हो साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। विस्तृत जानकारी के लिए SBI CBO का आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करे।
SBI Circle Based Officer Exam Fees परीक्षा शुल्क
वर्ग
फीस
सामान्य
750
ओबीसी / ईडब्लूएस
750
एससी / एसटी / दिव्यांग
–
Circle Based Officer Age Limit आयु सिमा
आयु सीमा
आयु
न्यूनतम आयु सीमा
21 साल
अधिकतम आयु सीमा
30 साल
आयु सिमा में छूट
मानदंडों के अनुसार
SBI Circle Based Officer Selection Process चयन प्रक्रिया
भारतीय स्टेट बैंक जॉब 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा जिसमे निम्न चरण शामिल रहेंगे ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू । इनमे लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, हर सही जवाब पर उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा।
SBI Bank CBO 2021 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक
09/12/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
29/12/2021
आवेदन फीस भरने की तिथि
29/12/2021
परीक्षा तिथि
जनवरी 2022
प्रवेश पत्र जारी होंगे
12/01/2022
How To Fill SBI Circle Based Officer Online Form
एसबीआई बैंक सीबीओ ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर के उम्मीदवार एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखे ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SBI CBO Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05.उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।