SBI Pharmacist Clerk Admit Card 2021 – Exam Postponed (परीक्षा स्थगित)

SBI Pharmacist Clerk Admit Card 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फार्मासिस्ट लिपिक संवर्ग पदों पर भर्ती हेतु India Govt Jobs नोटिफिकेशन जारी किया था, उसके एडमिट कार्ड भी आ चुके है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है। परीक्षा की तिथि अभी निश्चित नहीं की गई है।

All details about State Bank Pharmacist Clerk Vacancy such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप SBI Pharmacist Clerk Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

वर्गवार पदों का विवरण

सामान्यओबीसीईडब्लूएसएससीएसटीकुल पद
341406090467

शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पद नामशैक्षणिक योग्यता
फार्मासिस्ट लिपिकभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिग्री / डिप्लोमा।

फार्मासिस्ट या कंपाउंडर के रूप में तीन साल का न्यूनतम अनुभव। दुर्घटना की स्थिति में स्वतंत्र रूप से प्राथमिक चिकित्सा उपचार देने की योग्यता। इस पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (31/12/2020 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु
उम्मीदवार की अधिकतम आयु30 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग / ईडब्लूएस वर्ग के लिए750/-
ओबीसी सामान्य वर्ग के लिए750/-
एससी / एसटी / महिला वर्ग के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि13 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि03 मई 2021
एसबीआई क्लर्क एग्जाम डेट23 मई 2021

SBI Pharmacist Clerk Selection Process 2021

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
साक्षात्कार

How To Download SBI Pharmacist Clerk Admit Card 2021?

भारतीय स्टेट बैंक में फार्मासिस्ट लिपिक भर्ती के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
02. उसके बाद Admit Card लिंक को क्लिक करें।
04. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालें।
05. एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Exam Postponed NoticeClick Here
Download Admit CardClick Here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “SBI Pharmacist Clerk Admit Card 2021 – Exam Postponed (परीक्षा स्थगित)”

Leave a Comment