SBI PO Pre Exam Admit Card 2023: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पदों पर होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके है। आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के द्वारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। SBI द्वारा 23 अक्टूबर को SBI PO Pre Exam Admit Card जारी कर दिए है।
आवेदक अपने प्रवेश पत्र 23 अक्टूबर 2023 से 06 नवंबर 2023 तक डाउनलोड कर सकते है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है तो SBI PO Pre Exam Admit Card 2023 करने में देरी ना करे क्योकि सर्वर एरर के कारण बाद में समस्या आ सकती है।
SBI PO Pre Exam Admit Card 2023 Overview
विभाग का नाम
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
विज्ञापन क्रमांक
CRPD/PO/2023-24/19
पद का नाम
प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)
कुल पद
2000 पद
सैलरी
41960/- रूपये
योग्यता
ग्रेजुएशन
आयु सीमा
21-30 वर्ष
अंतिम तिथि
03/10/2023
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि
23/10/2023
ऑफिसियल वेबसाइट
www.sbi.co.in
How to download SBI PO Pre Exam Admit Card 2023?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक “Download Admit Card” पर क्लिक करे।
02. अब दिखाई दे रहे पेज पर हिंदी या इंग्लिश भाषा का चयन करके, रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड एंटर करे।
03. अब प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करे और प्रिंटआउट निकाल लें।
04. एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति भी निकालें, ताकि भविष्य में रिजल्ट डाउनलोड करते समय समस्या ना हो।
05. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 06/11/2023 है।
SBI PO Online Form 2023 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसके बारे में निचे बताया गया है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
01. प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
02. मेन्स परीक्षा
03. साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू
एसबीआई पीओ जॉब चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।
SBI PO Recruitment 2023: Pre-Exam Pattern
SBI PO Pre Exam में कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे और आवेदक को 01 घंटे का वक्त दिया जायेगा। इस परीक्षा में कुल 3 सेक्शन होंगे और हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनिट का समय निर्धारित होगा। इस परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।
Test Name
No. of Questions
Duration
English Language
30
20 Minutes
Quantitative Aptitude
35
20 Minutes
Reasoning Ability
35
20 Minutes
Total
100
1 Hour
SBI PO Recruitment 2023: Mains Exam Pattern
SBI PO Mains Exam में 200 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और 50 अंक के लिखित परीक्षा के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑब्जेक्टिव परीक्षा के तुरंत बाद किया जायेगा। लिखित परीक्षा में आवेदकों को अपने उत्तर लिखने होंगे। ऑब्जेक्टिव परीक्षा 03 घंटे की होगी और इसमें 4 सेक्शन होंगे जो कि कुल 200 अंक की होगी। इसमें सभी सेक्शन का समय निर्धारित रहेगा। इस परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।
Test Name
No. of Questions
Max Marks
Duration
Reasoning & Computer Aptitude
40
50
50 Minutes
Data Analysis & Interpretation
30
50
45 Minutes
General/ Economy/ Banking Awareness
50
60
45 Minutes
English Language
35
40
40 Minutes
Total
155
200
3 Hour
Descriptive Paper English Language (Latter Writing & Essay)
2
50
30 Minutes
Grand Total
–
250
–
SBI PO Recruitment 2023: साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू