SBI PO Pre Exam Admit Card 2023; स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रवेश पत्र जारी

SBI PO Pre Exam Admit Card 2023: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पदों पर होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके है। आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के द्वारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। SBI द्वारा 23 अक्टूबर को SBI PO Pre Exam Admit Card जारी कर दिए है।

आवेदक अपने प्रवेश पत्र 23 अक्टूबर 2023 से 06 नवंबर 2023 तक डाउनलोड कर सकते है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है तो SBI PO Pre Exam Admit Card 2023 करने में देरी ना करे क्योकि सर्वर एरर के कारण बाद में समस्या आ सकती है।

SBI PO Pre Exam Admit Card 2023

SBI PO Pre Exam Admit Card 2023 Overview

विभाग का नामस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
विज्ञापन क्रमांकCRPD/PO/2023-24/19
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)
कुल पद2000 पद
सैलरी41960/- रूपये
योग्यताग्रेजुएशन
आयु सीमा21-30 वर्ष
अंतिम तिथि03/10/2023
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि23/10/2023
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sbi.co.in

How to download SBI PO Pre Exam Admit Card 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक “Download Admit Card” पर क्लिक करे।
02. अब दिखाई दे रहे पेज पर हिंदी या इंग्लिश भाषा का चयन करके, रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड एंटर करे।
03. अब प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करे और प्रिंटआउट निकाल लें।
04. एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति भी निकालें, ताकि भविष्य में रिजल्ट डाउनलोड करते समय समस्या ना हो।
05. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 06/11/2023 है।

SBI PO Recruitment 2023 Important Links

Download Admit CardClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

SBI PO Recruitment 2023 Selection Process

SBI PO Online Form 2023 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसके बारे में निचे बताया गया है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
01. प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
02. मेन्स परीक्षा
03. साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू
एसबीआई पीओ जॉब चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।

SBI PO Recruitment 2023: Pre-Exam Pattern

SBI PO Pre Exam में कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे और आवेदक को 01 घंटे का वक्त दिया जायेगा। इस परीक्षा में कुल 3 सेक्शन होंगे और हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनिट का समय निर्धारित होगा। इस परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।

Test NameNo. of QuestionsDuration
English Language3020 Minutes
Quantitative Aptitude3520 Minutes
Reasoning Ability3520 Minutes
Total1001 Hour

SBI PO Recruitment 2023: Mains Exam Pattern

SBI PO Mains Exam में 200 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और 50 अंक के लिखित परीक्षा के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑब्जेक्टिव परीक्षा के तुरंत बाद किया जायेगा। लिखित परीक्षा में आवेदकों को अपने उत्तर लिखने होंगे। ऑब्जेक्टिव परीक्षा 03 घंटे की होगी और इसमें 4 सेक्शन होंगे जो कि कुल 200 अंक की होगी। इसमें सभी सेक्शन का समय निर्धारित रहेगा। इस परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।

Test NameNo. of QuestionsMax MarksDuration
Reasoning & Computer Aptitude405050 Minutes
Data Analysis & Interpretation305045 Minutes
General/ Economy/ Banking Awareness506045 Minutes
English Language354040 Minutes
Total1552003 Hour
Descriptive Paper
English Language (Latter Writing & Essay)
25030 Minutes
Grand Total250

SBI PO Recruitment 2023: साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू

Test StructureGroup ExerciseInterviewTotal
Maximum Marks203050

यह भी पढ़ें: MP NHM State Consultant Recruitment 2023

SBI PO Recruitment 2023 Details

पद नामकुल पद
प्रोबेशनरी ऑफिसर
[Probationary Officer (PO)]
2000 पद

SBI PO Category Wise Recruitment 2023

Vacancy TypeGenOBCEWSSCSTTotal Post
Regular810540200300502000
Backlog000000000000

State Bank of India PO Vacancy 2023 Important Date

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि07/09/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (sbi po last date to apply 2023)03/10/2023
आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि03/10/2023
प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिअक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में
sbi po exam date 2023 प्रीलिम्स परीक्षा की तिथिNovember 2023
मुख्य परीक्षा तिथिदिसंबर 2023/ जनवरी 2024
साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू की तिथिजनवरी 2024 / फरवरी 2024
फाइनल रिजल्ट तिथिफरवरी/ मार्च 2024
SBI Pre एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि23/10/2023

SBI PO Pre Exam Admit Card 2023 FAQs

प्रश्न: SBI PO Pre Exam Admit Card कब आएंगे?

उत्तर: 23 अक्टूबर 2023

प्रश्न: SBI PO Pre Exam Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करे?

उत्तर: योग्य आवेदक SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment