Small Business ideas: 50 हजार से शुरू करे, दुकान और मशीन भी नहीं चाहिए, मुनाफा 200%

यह ऐसा बिज़नेस है जिसे आप फुलटाइम और पार्टटाइम जैसे चाहे शुरुआत कर सकते है। पहले आप इसे अपनी नौकरी के साथ पार्ट टाइम में शुरू करे और जब बिज़नेस सेट हो जाये और मुनाफा अच्छा होने लगे तो फुलटाइम स्टार्ट कर दे। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार रूपये पूंजी की जरुरत होगी। अगर आप बड़े लेवल पर करना चाहते है तो आप ज्यादा से ज्यादा जितनी पूंजी लगा सकते है उतना आपको मुनाफा होगा। इस बिज़नेस की सबसे खास बात तो यह है की इसमें आपको 200% तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

Business Idea की बात करे तो एकदम शानदार बिज़नेस आईडिया है कही से कही तक घटा तो हो ही नहीं सकता है। जम्मू-कश्मीर का हमारे बिज़नेस में बहुत बड़ा रोल है। रघुनाथ बाजार जो जम्मू का सबसे फेमस बाजार यहाँ पर आप एक बार जरूर जाये और घूमकर आये। रघुनाथ बाजार में कुछ ड्राई फ्रूट्स बहुत ही कम दाम में मिलते है जैसे केसर, बादाम, चेरी, सेब और अखरोट ये सब चीजे आप जितना सोच सकते है उससे भी सस्ती मिलती है। हमारे देश में ड्राई फ्रूट्स के थोक बाजार में रघुनाथ बाजार सबसे बड़ा बाजार है। यहाँ से भारत के सभी बड़े शहरो में ड्राई फ्रूट सप्लाई होता है और फिर इन बड़े शहरो से माल छोटे शहरो में जाता है।

आपको शायद पता हो की पहले के जमाने में लोग ड्राई फ्रूट्स दुकानों से नहीं लेते थे बल्कि पहले कश्मीर से व्यापारी पुरे देश में फेरी लगाकर ड्राई फ्रूट बेचने आते थे और लोगो को सस्ते ड्राई फ्रूट्स मिल जाते थे। लेकिन अब बड़े बड़े व्यापारी जम्मू कश्मीर से ही बड़े लेवल पर माल उठाते है और दूसरे शहरो में व्यापारियों को बेचते है, लेकिन इस प्रोसेस में ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ जाते है। तो अब आपको जम्मू कश्मीर जाकर अपना बिज़नेस शुरू करना है। आप जम्मू के रघुनाथ बाजार जाइये और बाजार में ड्राई फ्रूट्स के साथ अपनी सुन्दर सुन्दर सेल्फी लीजिये और अपने सभी सोशल मीडिया हेंडल पर अपलोड कर दीजिये साथ ही आपको लिखना है जम्मू घूमने के लिए आया हूँ यहाँ पर इस बाजार में उच्च क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स बहुत की कम कीमत में मिलते है। बस ये सब पढ़कर आपको जानने वाले आपको जरूर ड्राई फ्रूट्स लाने के लिए बोलेंगे। यही से आपका बिज़नेस शुरू होगा।

आपके बिज़नेस की शुरुआत बहुत ही खूबसूरत कहानी से शुरू होगी। पहली बार जो भी लोग आपसे ड्राई फ्रूट्स लाने के लिए बोले उन्हें मटेरियल देकर पैसे ले ले। लोगो के आपकी ये सर्विस बहुत पसंद आएगी और उन्हें कम दाम में अच्छी क़्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स मिल जायेंगे। फिर ये लोग आपसे कहेंगे अब जब भी दोबारा आप जम्मू जाए तो हमारे लिए ड्राई फ्रूट्स जरूर लाना। बस कुछ दिनों बाद फिर निकल जाइये जम्मू घूमने और फिर सोशल मीडिया का उपयोग करके लोगो से आर्डर ले और अपना बिज़नेस को धीरे धीरे बढ़ाये। फिर नेक्स्ट टाइम जब भी जाए तो अपने पहचान वालो और कॉलोनी के लोगो से आर्डर पहले से ले जाए और बिज़नेस बढ़ाते जाए। धीरे धीरे लोग आपको ड्राई फ्रूट्स के लिए पहचानने लगेंगे और आपका हर दो महीने में जम्मू चक्कर लगने लगेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ आंकड़ों की बात करे तो अकेले भारत में ही 2023 में 450000 टन ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी हुयी थी। यानी की 15000 करोड़ का कुल कारोबार हुआ है। ड्राई फ्रूट्स के हेल्थ बेनिफिट बहुत है और खाने में टेस्टी भी होते है। बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर भी ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने का कहते है। यही सब कारण है की इनकी इतनी मांग है और भारत में प्रतिवर्ष भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स एक्सपोर्ट भी होता है। यह बिज़नेस ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस का एक ही उसूल है अगर इसमें आप खर्चो को सिमित रखेंगे तो मुनाफे का मार्जिन बढ़ता चला जायेगा।

Leave a Comment