SPMCIL Recruitment 2023; इंजीनियरिंग पास आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी, जल्द आवेदन करे

SPMCIL Recruitment 2023: भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (SPMCIL) में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत एप्लीकेशन डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी, ओपन सोर्स एप्लीकेशन डेवलपर, और आईटी हार्डवेयर & नेटवर्किंग फिल्ड में डिप्टी मैनेजर के कुल 06 पदों पर सरकारी भर्ती निकली है। सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है।

योग्य आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व SPMCIL की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023 है। भर्ती से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से निचे दी गई है, पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

SPMCIL Recruitment 2023
SPMCIL Recruitment 2023

SPMCIL Recruitment 2023 Short Details

Department NameSecurity Printing and Minting Corporation of India Ltd
Advt No.06/2022
Post TitleSPMCIL Recruitment 2023
Post NameDeputy Manager
Total Post06 Posts
Salary50000-160000/-
Maximum Age Limit35 Years
Starting Date24/12/2022
Last Date of Submission23/01/2023
Education QualificationB.E./ B.Tech
Selection ProcessOnline Test & Interview
Official Websitehttps://spmnarmadapuram.spmcil.com/en/

SPMCIL Vacnacy Notification 2023 Details

Post NameTotal PostQualification
Dy. Manager (IT) – Application Developer02CS/ IT/ EC ब्रांच से इंजीनियरिंग और 03 वर्ष का अनुभव
Dy. Manager (IT) – Cyber Security02CS/ IT/ EC ब्रांच से इंजीनियरिंग और 03 वर्ष का अनुभव
Dy. Manager (IT) – Open Source Application Developer01CS/ IT/ EC ब्रांच से इंजीनियरिंग और 03 वर्ष का अनुभव
Dy. Manager (IT) – IT Hardware & Networking01CS/ IT/ EC ब्रांच से इंजीनियरिंग और 03 वर्ष का अनुभव
Latest Govt Jobs
MP Patwari Vacancy 2023
MPSAMC Recruitment 2023
MPPEB MPTET 2023
MPPSC Forest Service Bharti 2023
Rajasthan Home Guard Recruitment 2023

SPMCIL Vacancy 2023 Age Limit as on 23/01/2023

अधिकतम आयु 35 वर्ष हो
आरक्षित वर्ग को सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।

SPMCIL Bharti 2023 Application Fees

जनरल/ EWS वर्ग के लिए – 600/-
ओबीसी वर्ग के लिए – 600/-
एससी /एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए – 200/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

SPMCIL Online Form 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि24/12/2022
फार्म भरने की अंतिम तिथि23/01/2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि23/01/2023

SPMCIL Recruitment 2023 Uploading Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10th मार्कशीट
  • इंजीनियरिंग मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र (यदि कोई लागु हो तो)

SPMCIL Vacancy 2023 Selection Proces

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

SPMCIL Bharti 2023 Exam Center

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई

How to Apply for SPMCIL Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SPMCIL Recruitment 2023 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब Registration लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

SPMCIL Jobs 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह SPMCIL Recruitment 2023 के प्रकाशित विज्ञापन को पूर्ण रूप से पढ़ें तथा आवेदन करने से पहले

Leave a Comment