SSC CHSL Form Correction 2023; एसएससी सीएचएसएल फॉर्म सुधार की लिंक ओपन, 10 जनवरी अंतिम तिथि

SSC CHSL Form Correction 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (SSC CHSL) परीक्षा 2022 के फॉर्म में सुधार करने की लिंक ओपन कर दी गई है। एसएससी द्वारा 09 और 10 जनवरी 2023 को फॉर्म में सुधार स्वीकार किये जायेंगे। आवेदक एक बार अपने फॉर्म को अच्छे से चेक करे, यदि फॉर्म में कोई गलती निकलती है, तो उसे सुधार लें। एसएससी में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA),और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEOs) के 4500 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा।

SSC CHSL Form Correction 2023 के आवेदकों को एसएससी पोर्टल पर लॉगिन करना है। इसके बाद आपके सामने करेक्शन विंडो ओपन होगी। SSC CHSL Online Form भरने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2023 थी। फॉर्म में सुधार करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

SSC CHSL Form Correction 2023
SSC CHSL Form Correction 2023

SSC CHSL Form Correction 2023

  • आवेदक SSC CHSL Form में दो बार सुधार कर सकते है।
  • पहली बार में फॉर्म में सुधार करते समय आवेदक को 200 रूपये फीस लगेगी और दूसरी बार सुधार करने पर 500 रूपये फीस लगेगी।
  • फीस का भुगतान आवेदक को ऑनलाइन करना है।
  • चुकी फॉर्म में सुधार की फीस ज्यादा है इसलिए आवेदक अच्छे से फॉर्म चेक करे।

SSC CHSL Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामStaff Selection Commission
पद का नामLDC, JSA, and DEO
कुल पद4500 पद
जॉब का प्रकारGovt Jobs
आयुसीमा18 से 27 वर्ष
अंतिम तिथि04/01/2023
फॉर्म सुधार की तिथि09-10 जनवरी 2023
आवेदन का माध्यमOnline
परीक्षा भाषाEnglish and Hindi
हेल्पलाइन011-24361359
ssc chsl official websitewww.ssc.nic.in

SSC CHSL Recruitment 2022 Details

पदनामsalary Details
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपये)
डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये)

SSC CHSL Form Correction Fees

वर्ग का नामशुल्क
पहली बार सुधार फ़ीस200/-
दूसरी बार सुधार फ़ीस500/-

Important Date

SSC CHSL अधिसूचना तिथि06/12/2022
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि06/12/2022
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि04/01/2023
फॉर्म सुधार की तिथि09-10 जनवरी 2023
SSC CHSL Exam Date 2022फरवरी/मार्च 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से एक सप्ताह पहले 

SSC CHSL Form Correction 2023 कैसे करे?

 सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
 अब आवेदक आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करे।
 फिर इसके बाद आपके सामने फॉर्म सुधार का विकल्प ओपन होगा।
 अब आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण जांचें कि सही हैं या नहीं।
 सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

Important Links

Online Form CorrectionClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment