SSC CHSL Tier II Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग(SSC) में SSC CHSL 10+2 भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए SSC Combined Higher Secondary Level Jobs भर्ती निकली थी, जिसके दूसरे चरण के एडमिट कार्ड जल्द ही आने वाले है। सीएचएसएल भर्ती परीक्षा2020 कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद पहले चरण की परीक्षा तिथि 04/08/2021 to 12/08/2021 थी और अब जल्द ही दूसरे चरण की परीक्षा होने वाली है।
SSC CHSL Tier II Admit Card 2021 का नोटिफिकेशन इसी पोस्ट के निचे दिया गया है। जिसे डाउनलोड करके आप अन्य जानकरी भी पा सकते है।
All details about Staff Selection Commission such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-
SSC CHSL 10+2 Vacancy Details
पद नाम
शैक्षणिक योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है
डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA)
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (DEO)
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा एक विषय के रूप में गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम उत्तीर्ण होना जरुरी है
SSC CHSL Vacancy 2020 वेतनमान
पद नाम
वेतनमान
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)
Pay Level-2 (Rs.19,900-63,200).
डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA)
Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100)
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (DEO)
Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100) and Level-5(Rs. 29,200-92,300).