SSC GD Constable Recruitment 2024: एसएससी कांस्टेबल की 30 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास करे आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए दसवीं पास आवेदकों केलिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एसएससी ने BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और असम राइफल में 39481 पदों पर भर्ती निकाली है।SSC GD Constable Recruitment 2024 के तहत 05/09/2024 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारम्भ हो चुके है। SSC Constable GD भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/10/2024 है। SSC GD Constable Bharti 2024 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। भर्ती से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

SSC GD Constable Recruitment 2024 Details

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
एसएससी कांस्टेबल जीडी39481पदउम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC GD Constable Bharti 2024: पदों की जानकारी

विभाग का नामपदों की संख्या
01. सीमा सुरक्षा बल ( BSF )
15654
02. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )7145
03. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )11541
04. इंडो तिब्बती सीमा पुलिस ( ITBP )3017
05. सीमा सशस्त्र बल ( SSB )819
06. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB)
22
07. सचिवालय सुरक्षा बल ( SSF )35
08. असम राइफल ( Assam Rifle )1248
कुल पद39481 पद

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025: श्रेणीवार विवरण

पुरुष कांस्टेबल के लिए पद

बल का नाम (Force)
कोड
UR
EWS

OBC

SC
ST
कुल पद
BSF A 5563
1330

2906
2018
1489
13306
CISF B 2720 644 1420
959

687
6430
CRPF C 4765 1130 2510
1681
1213 11299
SSB D
349
82
187
122
79
819
ITBP E 1191
197
505 345 326
2564
Assam Rifles F
487

109
205 124 223 1148
NCB G 5 0 5 0 1 11
SSF H 14 4 9 5 3 35
महिला कांस्टेबल के लिए पद
बल का नाम (Force) कोड UR EWS OBC SC ST कुल पद
BSF A 986 234 510 356 262 2348
CISF B 308 74 156 106 71 715
CRPF C 116 19 53 34 20 242
SSB D 0 0 0 0 0 0
ITBP E 224 21 90 59 59 453
Assam Rifles F 48 6 16 9 21 100
NCB G 6 1 4 0 0 11
SSF H 0 0 0 0 0 0

BSF कांस्टेबल SSC GD Constable Vacancy Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु23 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।

SSC GD Constable Online Form Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए100/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 0/-
आवेदकों को शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से करना है।

SSC GD Constable Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि05 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि14 अक्टूबर 2024 (रात 11 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि15 अक्टूबर 2024
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की तिथिजनवरी / फरवरी 2025
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

SSC GD Constable Selection Process 2024

SSC GD चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

SSC GD कांस्टेबल 2024: शारीरिक मापदंड (PET)

श्रेणीपुरुष (Gen/OBC/SC)पुरुष (ST)महिला (Gen/OBC/SC)महिला (ST)
ऊंचाई170 CMS162.5 CMS157 CMS
150 CMS
छाती (पुरुष)80-85 CMS76-80 CMSNA
NA
दौड़5 किमी 24 मिनट में5 किमी 24 मिनट में1.6 किमी 8.5 मिनट में1.6 किमी 8.5 मिनट में

How To Apply SSC GD Constable Recruitment 2024?

कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SSC GD Notification 2024 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें, अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

SSC GD Constable Form Important Links

Apply OnlineClick Here
Download SyllabusClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि SSC Constable Bharti 2024 Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

SSC GD Constable Recruitment 2024 FAQs

प्रश्न: SSC में कांस्टेबल जीडी के कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: एसएससी द्वारा कांस्टेबल के 39481 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: SSC GD Constable Recruitment 2024 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है।

Leave a Comment