SSC MTS Admit Card 2023:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा में मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) और हवालदार (CBIC & CBN) के 11409 पदों के परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर या नाम के द्वारा अपना SSC MTS Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।
STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR MULTI-TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF, AND HAVALDAR (CBIC & CBN) EXAMINATION, 2022 TO BE HELD FROM 02/05/2023 TO 19/05/2023 AND 13/06/2023 TO 20/06/2023.
SSC MTS Recruitment 2023 Details
एसएससी के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 10880 पदों के लिए और हवलदार (CBIC & CBN) के 529 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक स्वीकार किये गए थे।
पद नाम
कुल पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
10880
हवलदार (CBIC & CBN)
529
कुल
11409
SSC MTS Online Form Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि
18/01/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
17/02/2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि
17/02/2023
ऑफ़लाइन चालान उत्पन्न करने की अंतिम तिथि
19/02/2023
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि
20/02/2023
फॉर्म सुधार की तिथि
23/02/2023 – 24/02/2023
कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि (Tier-I)
02-19 मई 2023 & 13-20 जून 2023
टियर- II परीक्षा की तिथि (वर्णनात्मक पेपर)
–
How To Download SSC MTS Admit Card 2023?
01. सबसे पहले आवेदक को निचे दी गई SSC की ऑफिसियल वेबसाइट जाना है।
02. यहाँ आपको एडमिट कार्ड का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
04. अब आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है, और उसकी लिंक पर क्लिक करना है।
05. अब दिखाई दे रहे पेज से आप SSC MTS Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते है।
06. आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर या नाम के द्वारा लॉगिन कर सकते है।