SSC MTS Paper II Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवालदार पद के दूसरे पेपर के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जो आवेदक पहले पेपर में पास हुए है वे आवेदक दूसरे पेपर के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस भर्ती के लिए 2021 में ऑनलाइन फॉर्म भराये गए थे। एसएससी एमटीएस सेकंड पेपर की परीक्षा 06 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।
SSC MTS Paper II Admit Card 2022
योग्य आवेदक रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के द्वारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यदि आपके पास रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो नाम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आवेदकों को एडमिट कार्ड के साथ अपनी वेलिड आईडी प्रूफ भी साथ में लेकर जाना है। एडमिट कार्ड में दिए गए तय समय पर एग्जाम सेण्टर पर पहुंचना है।
01. सबसे पहले उम्मीदवार अपना SSC रीजन देखे कौन सा है फिर नीचे दिए हुए एसएससी रीजन जो आपको हो उस लिंक को क्लिक करें।
02. उसके बाद उम्मीदवार एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड पेज पर पहुंच जायेंगे।
03. अब जो PAGE आएगा उसमे उम्मीदवार SSC Application Roll No/Registered ID No और Date of Birth एंटर करे और सर्च पर क्लिक करे।
04. अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन भूल गए है तो आप नाम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उसके लिए आप रोल नंबर के निचे दिए हुए सेक्शन If you do not know your Roll No. में अपना नाम , पिता का नाम और Date of Birth एंटर करे और सर्च पर क्लिक करे।
05. अब आपके सामने आपका SSC MTS Paper II Admit Card 2022 आ जायेगे। अगर आपका एडमिट कार्ड नहीं आता है तो आपको एग्जाम डेट दिखाई देगी जिनके एग्जाम पास में होंगे उन्ही के एडमिट कार्ड दिखाई देंगे बाकि उमीदवारो के एडमिट कार्ड बाद में आएंगे।
06. उम्मीदवार SSC MTS Paper II Admit Card 2022 डाउनलोड करे और एडमिट कार्ड पर लिखे परीक्षा से संबधित नियमो को ध्यान से पढ़ें।
07. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।