SSC MTS Result 2022; एसएससी से जारी किया टियर 1 का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से कटऑफ भी चेक करे

SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा टियर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ssc mts paper 1 result का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी है। एसएससी द्वारा टियर 1 का रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर दिया है। SSC MTS Tier 1 Exam 05 से 26 जुलाई 2022 के बीच आयोजित की गई थी। एसएससी टियर 1 की आंसर की 02 अगस्त 2022 को जारी की गई थी। एसएससी से टियर 2 की परीक्षा को लेकर भी नया नोटिफिकेशन जारी किया है। एसएससी नोटिफिकेशन में बताया गया कि टियर 2 की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2022 को किया जायेगा। एसएससी टियर 1 के रिजल्ट और कट ऑफ की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

यदि आप SSC MTS Result 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे।हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

SSC MTS Result 2022
SSC MTS Result 2022

SSC MTS Bharti 2022 Post Details

पद नामकुल पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)4000+

आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते है : सरकारी नौकरियां

Educational Qualification

  • उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

Age Limit (01/01/2022 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु27 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आयु सीमा में छूट इस प्रकार है

वर्गकितने साल की छूट है
एससी / एसटी के लिए5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग3 साल
दिव्यांग10 साल से 15

SSC MTS Bharti 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि22 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2022
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि02 मई 2022
ऑफ़लाइन चालान उत्पन्न करने की अंतिम तिथि03 मई 2022
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि04 मई 2022
कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि (Tier-I)05 से 26 जुलाई 2022
टियर- II परीक्षा की तिथि (वर्णनात्मक पेपर)06 नवंबर 2022

How To Download SSC MTS Result 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए Download Result लिंक पर क्लिक करे।
02. पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे।
03. पीडीऍफ़ फाइल में अपना रोल नंबर और नाम चेक करे।
04. रिजल्ट की कॉपी सेव करे।
05. और आगे भविष्य के लिए रिजल्ट की एक प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
Download Resultलिस्ट 1 || लिस्ट 2
Download Paper II Exam NotificationClick Here
Download Cutoffलिस्ट 1 || लिस्ट 2
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment