State Bank of India SBI PO Interview Admit Card 2021 | एसबीआई पीओ भर्ती 2020

State Bank of India SBI PO Interview Admit Card 2021: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में  स्टेट बैंक भर्ती 2020 PO की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए SBI PO Jobs  निकली थी, जिसमे पीओ के 2000 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। एसबीआई पीओ 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते थे, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में State Bank द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से SBI Online PO Bharti Vacancy Form प्रस्तुत किये थे। लिखित परीक्षाओ में पास हुए आवेदकों के लिए इंटरव्यू के एडमिट कार्ड आ चुके है |

All details about एसबीआई पीओ एप्लीकेशन फॉर्म 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

एसबीआई पीओ वेकैंसी डिटेल्स

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
प्रोबेशनरी ऑफिसर
Probationary Officer PO
2000 पदकिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए ।
ग्रेजुएशन फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्‍ट वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है।

कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

UREWSOBCSCSTTotal
8102005403001502000

एसबीआई पीओ (SBI PO) वेतनमान 

पद नामवेतनमान
एसबीआई पीओ27,620/- रुपए के मासिक वेतन
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

एसबीआई पीओ ऐज लिमिट आयु सीमा (आयु की गणना 01 अप्रैल 2020)

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

एसबीआई पीओ आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS750/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि14 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि04 दिसंबर 2020
SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि31 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021

चयन प्रक्रिया

SBI PO Online Form 2020 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया नीचे दर्शित है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
01. लिखित परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
02. लिखित परीक्षा – मेन्स परीक्षा
03. ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू
05. दस्तावेज सत्यापन
एसबीआई पीओ जॉब चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।

How To Download State Bank of India SBI PO Interview Admit Card 2021?

एसबीआई पीओ Interview Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करें?
01. इसी पोस्ट के अंत में दी गई लिंक “Download Interview Admit Card” पर क्लिक करे |
02. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरे |
03. अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे |
04. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

एसबीआई पीओ के आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Download Interview Admit CardClick Here
Download Mains ResultClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment