Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र और राज्य सरकार बेटियों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। अधिकतर माता पिता अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित रहते है। बेटी की पढाई से लेकर शादी तक के खर्चो को लेकर चिंता करते रहते है। इसी चिंता को दूर करने के लिए सरकार द्वारा बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। Sukanya Samriddhi Yojana के द्वारा आपको बहुत कम रुपये निवेश करने पर सरकार द्वारा बड़ी राशि दी जाएगी।
Sukanya Samriddhi Yojana के द्वारा आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बना सकते है। इस योजना के द्वारा ना सिर्फ पढाई बल्कि बेटी के विवाह के लिए भी सरकार पैसे देती है। इस पोस्ट में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे और इसके लिए अप्लाई कैसे करें, यह भी बताएंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana Details in Hindi
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए एक बचत निवेश योजना है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इस योजना का क्रियान्वन सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के द्वारा आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते है और इसमें बचत राशि जमा कर सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत अपनी बेटी के नाम पर पैसे जमा करवाने पर सरकार द्वारा ब्याज के रूप में एक निर्धारित राशि दी जाएगी। ख़ुशी की बात यह है कि साल 2023-24 के दरमियान सरकार ने Sukanya Samriddhi Yojana के तहत दी जा रही ब्याज राशि को 7.6 से बढ़ाकर 8% कर दिया है।
Sukanya Samriddhi Yojana: ये ले सकते है योजना का लाभ?
- इस योजना का लाभ सिर्फ बेटी के नाम पर खाता खुलवाने पर ही मिलेगा, यदि आपने बेटी को गोद लिया है तब भी आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
- इस योजना का लाभ अधिकतम दो बेटियों के लिए लिया जा सकेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने की शर्ते
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के जन्म से 10 साल की उम्र तक के बीच कभी भी खाता खोला जा सकता है।
- बेटी के पैदा होने पर यदि यह खाता खुलवाते है तो उसके 21 वर्ष की होने पर पैसा निकाल सकते है। यदि बेटी के 10 साल की होने के पहले खाता खुलवाएंगे तो खाता खुलवाने के 21 वर्ष बाद पैसा निकाल पाएंगे ना कि बेटी के 21 वर्ष की होने पर।
- बेटी के 18 वर्ष पूरे हो जाने के पश्चात यदि माता-पिता उसके शिक्षा पर खर्च करने के लिए पैसे की निकासी करना चाहते हैं तो 50% पैसों की निकासी की जा सकती है।
Sukanya Samriddhi Yojana मे कितना पैसा निवेश कर सकते है?
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 250/- न्यूनतम से लेकर 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा कर सकते है। यह आपको खाता खोलने के बाद लगातार 15 वर्ष तक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में राशि जमा करनी होगी। इस योजना में आपको यह सुविधा मिलती है कि आप चाहे तो पूरे साल में एक बार में पैसे जमा कर सकते है। 1.5 लाख सालाना जमा करने पर करीब करीब 70 लाख रूपये बेटी के खाते जमा हो जायेंगे, जिसमे करीब 47 लाख रूपये सरकार ब्याज देगी।
Sukanya Samriddhi Yojana Documents
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बालिका के माता पिता के पत्ते का प्रमाणित दस्तावेज
- बालिका के माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Sukanya Samriddhi Yojana खाता कब बंद किया जा सकता है?
यदि किसी खाता धारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाता बंद किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में खाताधारक के अभिभावक को खाता बंद होने तक की संपूर्ण राशि का भुगतान कर दिया जाता है। इस राशि में खाता बंद होने के पहले महीने तक के ब्याज को भी समाहित किया जाता है।
इसके अलावा खाता शुरू करने को यदि 5 साल पूरे हो रहे हैं तो भी खाता बंद करने की अनुमति मिल सकती है। या फिर किसी अन्य कारण के चलते भी खाता बंद किया जा सकता है। लेकिन ऐसी स्थिति में उस खाताधारक को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाला ब्याज नहीं बल्कि उस राशि पर डाकघर बचत बैंक खाते में मिलने वाला ब्याज ही मिलेगा।
How to Open Sukanya Samriddhi Yojana Account?
- सबसे पहले आपको किसी भी अधिकृत बैंक या डाकघर में जाना होगा।
- वहां पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म दिया जाएगा।
- उस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छे से पढ़कर, जरुरी दस्तावेजों को जमा करे।
- इसके साथ ही आपको जमा राशि की पहली किस्त भुगतान करनी होगी।
- पैसे आप किसी भी माध्यम से जमा कर सकते है।
- इसके बाद जब आप फॉर्म सबमिट करेंगे तो फिर उस विशेष बैंक या डाकघर के माध्यम से आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपका सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुल जाएगा और आपको पासबुक भी जारी कर दिया दी जाएगी।
Very nice 🙂 sir 🙏