UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022; उत्तराखंड में निकली सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। UKPSC द्वारा 661 पदों पर भर्ती निकली है। कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार UKPSC Assistant Accountant Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UKPSC Assistant Accountant Vacancy 2022 के लिए 28 अक्टूबर 2022 से आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। भर्ती से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे विस्तार से शेयर की गई है।

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022
UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 Details

विभाग का नामउत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC)
पद का नामसहायक लेखाकार (Assistant Accountant)
कुल पद661 पद
सैलरी29200-92300/-
शैक्षणिक योग्यताबैचलर्स डिग्री
आवेदन का प्रकारऑनलाइन मोड
LocationUttrakhand
Starting Date28/10/2022
Close Date17/11/2022

UKPSC Assistant Accountant Bharti 2022 Qualification

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
सहायक लेखाकार (Assistant Accountant)661 पदउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स विषय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
Hindi Typing : 4000 Key Depression Per Hour.

Age Limit as on 01/07/2022

पद नामआयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा42 साल

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा हिंदी टंकणऔर इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए0/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए0/-
दिव्यांग वर्ग के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28/10/2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि17/11/2022

How to apply for UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UKPSC Recruitment Notification 2022 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि UKPSC Assistant Accountant Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 FAQs

प्रश्न: UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 17 नवंबर 2022

प्रश्न: UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 में कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

उत्तर: 661 पदों पर

Leave a Comment