UKPSC Jail Warden Recruitment 2023:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जेल बंदीरक्षक के पद पर सरकारी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उत्तराखंड कारगर विभाग के अंतर्गत जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 हेतु कुल 285 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। UKPSC Jail Warden Bharti 2022 का नोटिफिकेशन दोबारा जारी किया गया है पहले नोटिफिकेशन में 238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे लेकिन अब उन्ही पदों में 47 पद जोड़े गए है और आवेदन की लिंक फिर से एक्टिवेट की गई है। जो आवेदक UKPSC Jail Warden Vacancy 2022 के लिए पहले आवदेन कर चुके है उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
UKPSC Jail Warden Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18/01/2023 है। 12th पास उम्मीदवारों के लिएUttarakhand में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। UKPSC Jail Warden Recruitment 2022 के तहत कुल 285 पदों पर सरकारी नौकरी निकली है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व UKPSC Jail Warden Bharti 2022 के लिए Online Form भर सकते है। Uttarakhand Public Service Commission UKPSC Jail Warden Recruitment 2022-2023 Notification की लिंक भी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।
UKPSC Jail Warden Recruitment 2022 Short Notification
Department Name
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Advertisement Number
07/E-2/DR/JW/2022-23
Post Title
UKPSC Jail Warden Recruitment 2022
Post Name
Jail Warden (बंदीरक्षक)
Starting Date
29/12/2022
Last Date of Submission
18/01/2023
Total Post
238 Posts
Country
India
Education Qualification
12th
Salary
21700-69100/-
Official Website
https://psc.uk.gov.in/
UKPSC Jail Warden Vacancy 2022 Details
UKPSC Jail Warden Bharti 2022 में 238 पदों पर भर्ती निकली है। पोस्ट के अनुसार पदों की संख्या निचे टेबल में दी गई है।
पद नाम
कुल पद
शैक्षणिक योग्यता
उत्तराखंड Jail Warden (बंदीरक्षक)
285 पद
विद्यालय शिक्षक परिषद उत्तराखंड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या उसके समकक्ष साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान हो।