UP Lab Technician Bharti 2022 | यूपी एनएचएम लैब टेक्नीशियन 2980 पदों पर भर्ती

UP Lab Technician Bharti 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने विभिन्न प्रोग्रामों के लिए यूपी एनएचएम लैब टेक्नीशियन भर्ती 2022 के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु भर्ती नोफिटिकेशन जारी किया है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NHM UP Lab Technician Bharti 2022 के लिए अंतिम तिथि 04 फरवरी 2022 तक उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से UP Lab Technician Online Form प्रस्तुत कर सकते है। इस एनएचएम यूपी लैब टेक्नीशियन भर्ती के तहत कुल 2980 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं हैं।

स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में UP NHM Lab Technician Jobs के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी आवेदन कर सकते है। NHM Lab Technician Bharti की अन्य जानकारी जैसे आवेदन फॉर्म कैसे भरे , महत्वपूर्ण तिथियां , UP Lab Technician Notification, आयु सिमा आदि की जानकारी निचे तालिकाओं में दी गयी है।

UP Lab Technician Bharti 2022

यूपी एनएचएम लैब टेक्नीशियन भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में

विभाग का नामस्वास्थ्य विभाग भर्ती उत्तर प्रदेश
भर्ती बोर्डराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश
पद का नामलैब टेक्नीशियन (Lab Technician)
कुल पद2980 पद
अंतिम तिथि04 फरवरी 2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानउत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
आधिकारिक साइटupnrhm.gov.in

UP Lab Technician Vacancy 2022 Details

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
लैब टेक्निशियन (ब्लड बैंक)64
लैब टेक्निशियन (BCTV)15
लैब टेक्निशियन (BSU)91
लैब टेक्निशियन (कम्युनिटी प्रोसेस)1665
लैब टेक्निशियन (NCD-NPPCF)04
लैब टेक्निशियन (NCD-NPCDCS)224
लैब टेक्निशियन (मेडिकल कॉलेज)17
लैब टेक्निशियन (IRL/C&DST)05
लैब टेक्निशियन (CBNAAT LT)171
सीनियर लैब टेक्निशियन (EQA)04
सीनियर लैब टेक्निशियन (IRL)21
सीनियर लैब टेक्निशियन (C&DST)23
लैब टेक्निशियन (UPHC)175
लैब टेक्निशियन (UCHC)06
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (TST)293
सीनियर टुबेरकुलोसिस लेबोरेटरी सुपरवाइजर (STLS)202
कुल योग2980 पद
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

UP Lab Technician Recruitment 2022 Education Qualification

शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण तथा उसके पास प्रासंगिक लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की यूपी लैब टेक्निशियन विस्तृत जानकारी के लिए अधिकृत अधिसूचना आवेदन करने से पूर्व अवश्य पढ़ें।

UP Lab Technician 2022 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा40 वर्ष

आयुसीमा में छूट UP State Health NHM LT, Sr.LT, STS and STLS 2022 सरकारी नियमों के अनुसार रहेगी।

एन एच एम की भर्ती यूपी Exam Fee

वर्गफीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस0
एससी / एसटी / दिव्यांग0
सभी वर्ग की महिला0

UP UP Lab Technician Bharti 2022 Online Form Start & Last Date

चरणदिनांक
अधिसूचना पीडीएफ जारी दिनांक21 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत दिनाँक21 जनवरी 2022
अंतिम तिथि04 फरवरी 2022

How To Apply NHM UP Lab Technician Online Form

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- यूपी एनएचएम लैब टेक्नीशियन सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in विजिट कर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. यूपी एनएचएम लैब टेक्नीशियन एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

 सबसे पहले यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर विजिट करें।
 उसके बाद “ UP Lab Technician Bharti 2022 Notification pdf ” लिंक पर क्लिक करें और इसे पढ़ें।
 अब इसी पोस्ट में निचे दी गयी “अप्लाई ऑनलाइन ” लिंक पर क्लिक करें।
 अपने सभी व्यक्तिगत और अन्य योग्यता विवरण सावधानी से भरें।
 आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें और देय ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
 अब आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण जांचें कि सही हैं या नहीं।
 अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
 सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

यूपी एनएचएम लैब टेक्नीशियन भर्ती 2022 महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापनApply Online
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
इस GK प्रश्न का उत्तर देसरकारी नौकरी

यूपी लैब टेक्नीशियन कितने पदों पर भर्ती निकली है?

एनएचएम यूपी लैब टेक्नीशियन भर्ती के तहत कुल 2980 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं हैं।

एनएचएम लैब टेक्नीशियन शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या है?

शैक्षणिक योग्यता 10वीं / 12वीं / एमएलडी / डिप्लोमा पास एवं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होना चाहिए।

ऑनलाइन फॉर्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

upnrhm.gov.in ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट है।

Leave a Comment