UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर सरकारी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। UP Panchayat Sahayak Bharti 2023 के तहत 3544 पदों पर बारहवीं पास युवाओ का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। Uttar Pradesh Panchayat Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2023 है।
UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023 Short Notification विभाग का नाम पंचायतराज विभाग उत्तर प्रदेश पद का नाम पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर कुल पद 3544 पद आयुसीमा 18-40 वर्ष शैक्षणिक योग्यता 12th पोस्ट का प्रकार सरकारी नौकरी अंतिम तिथि 02/02/2023 ऑफिसियल वेबसाइट https://panchayatiraj.up.nic.in/
UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023 UP Panchayat Sahayak Bharti 2023 Details
पद का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता पंचायत सहायक / एकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर 3544 पद आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।
UP Panchayat Bharti 2023 Age Limitन्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी। UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023 Application Fees सामान्य/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 0/- एसटी / एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 0/-
Uttar Pradesh Panchayat Sahayak Recruitment 2023 Important Dates आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 17/01/2023 ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि02/02/2023
UP Panchayat Sahayak Bharti Form 2023 Documents पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर दसवीं की मार्कशीट जाती प्रमाण पत्र (यदि हो तो) शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023 Selection Process उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
How to apply for UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023? 01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें। 02. उसके बाद Download Application Form लिंक को क्लिक करें। 03. अब फॉर्म को भरकर अपने सबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय / विकास खंड कार्यालय / जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में डाक द्वारा जमा करे। ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें
UP Panchayat Sahayak Form Important Links Uttar Pradesh Panchayat Bharti 2023 FAQsप्रश्न: UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2023 फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है? उत्तर: आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2023 है।
Keval up vale hi daal sakte hai kya
Mp vale
up bale hi dal sakte he kyafrom ye