UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022; यूपी में निकली मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती

UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) द्वारा 2382 पदों पर मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II की भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत 15 अलग अलग स्पेशलिस्ट के पद है, जिसकी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। योग्य आवेदक UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2022 है। UPPSC Medical Officer Allopathy Vacancy 2022 से सबंधित अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022
UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022

UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
विज्ञापन क्रमांक01/E-1/S-8/2022-23
पद का नाममेडिकल ऑफिसर ग्रेड II
कुल पद2382 पद
सैलरी67700-208700/-
योग्यतापदानुसार
आयु सीमा21-40 Years
अंतिम तिथि02/01/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://uppsc.up.nic.in/

UPPSC Medical Officer Allopathy Vacancy 2022 Details

Post NameTotal Posts
Gynecologist346
Anesthetist476
Pediatrician418
Radiologist68
Pathologist06
General Surgeon401
General Physician488
Ophthalmologist05
Orthopedician02
E.N.T. Specialist29
Dermatologist46
Psychiatrist32
Microbiologist08
Forensic Specialist52
Public Health Specialist05
Total Posts2382

UPPSC Medical Officer Allopathy Bharti 2022 Educational Qualification

आवेदक के पास सबंधित विषय से डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है। अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

UPPSC Medical Officer Allopathy Vacancy 2022 Age Limit

न्यूनतम/अधीकतमआयु सीमा
न्यूनतम आयुसीमा21 साल
अधिकतम आयुसीमा40 साल

Latest Govt Jobs : आपके लिए नई सरकारी नौकरिया यहाँ है

UPPSC Medical Officer Allopathy Application Form Fees

जनरल/ EWS/ ओबीसी के लिए – 105/-
एससी /एसटी के लिए – 65/-
दिव्यांग के लिए – 25/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि05/12/2022
फार्म भरने की अंतिम तिथि02/01/2023
फ़ीस भुगतान तिथि02/01/2023
फॉर्म को कम्पलीट करने की तिथि05/01/2023

UPPSC Medical Officer Allopathy Posts Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UPPSC Medical Officer Allopathy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineClick Here
Pay FeesClick Here
Submit FormClick Here
Form CorrectionClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment