UPSC Civil Services Pre Exam Result 2023: Union Public Service Commission [UPSC] द्वारा 1255 पदों पर IAS, IFS भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी परीक्षा 2023 में IAS के 1105 पदों पर और IFS के 150 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। विभाग द्वारा Indian Administrative Service [IAS] और Indian Forest Services [IFS] का रिजल्ट UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया है।
जिन आवेदकों ने परीक्षा दी है वे UPSC Civil Services Pre Exam Result 2023 को UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट या निचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। आवेदक रोल नंबर या नाम के द्वारा अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
UPSC Civil Services Pre Exam Result 2023 Short Notification
किसी भी एक विषय से ग्रेजुएशन – Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics, और Zoology, Agriculture या इनके समकक्ष।