UPSC NDA I Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 10 अप्रैल 2022 को देश भर में यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिसके लिए यूपीएससी एनडीए 1 एडमिट कार्ड लिंक Union Public Service Commission (UPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए यूपीएससी एनडीए 1 प्रवेश पत्र तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं और इसके प्रिंटआउट के साथ निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
01. सबसे पहले निचे दिए गए Download Admit Card लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
02. अब आपके सामने UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION E-ADMIT CARD पेज ओपन हो जायेगा।
03. अब Select any of the given option में By Registration Id पर क्लिक करे।
04. अब अपना Registration Id और Date Of Birth अंकित करे और Submit पर क्लिक करे।
05. अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा। अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है तो Forgot RID ?– Click Here पर क्लिक कर नाम से रजिस्ट्रेशन आईडी खोजे।
06. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।