नमस्कार दोस्तों YIL Recruitment 2023 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। यंत्र इंडिया लिमिटेड द्वारा ट्रेड अपरेंटिस के 5395 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। Yantra India Limited (YIL) में दसवीं पास और ITI पास आवेदकों के लिए अपरेंटिस के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व YIL की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।
अब YIL Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी 14 अप्रैल 2023 है। यंत्र इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में शेयर की गई है। आवेदक पूरी पोस्ट का अच्छे से अवलोकन करे ताकि कोई जरुरी जानकारी ना छूटे।
आवदेक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 30/03/2023 से की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।
YIL Online Form 2023 Application Fees
जनरल/ EWS / ओबीसी के लिए – 200/-
एससी /एसटी/ PH के लिए – 100/-
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: 100/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
YIL Vacancy Form 2023 Important Dates
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि
01/03/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि
28/03/2023 14/04/2023
ऑनलाइन फ़ीस भुगतान तिथि
28/03/2023 14/04/2023
परीक्षा तिथि
घोषित नहीं
YIL Recruitment 2023 Selection Process
उम्मीदवार का चयन मेरिट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।
How to apply for YIL Recruitment 2023?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, YIL Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Silektion hoga to sir merid list bane gi to a online so hogi kya or merid list kab tak bane gi
List kab tak online so hogi sir Ji
List kab aayegi yil ki