Quiz Test 2022: सरकार द्वारा आयोजित लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस मे सामान्य ज्ञान (जीके) विषय को शामिल किया जाता है, जिनके प्रश्नों का सभी छात्रो को नियमित रुप से अभ्यास करने की जरुरत होती है। अगर आप भी SSC CGL, CHSL, GD, MTS, IBPS, UPSC, RPSC तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मे जुटे हुए हैं तो इस लेख मे दिये गये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब आपकी एग्जाम क्लीयर करने में मदद करेंगे।
GK Questions In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस पेज पर प्रतिदिन ऑनलाइन क्विज टेस्ट हिंदी में अपडेट किया जावेगा. जो आपके केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित करने वाले कंपटीशन एग्जाम पर आधारित होगा.
प्रश्न : हाल ही में, कौन रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) के नए प्रमुख बने है?
(a) जीएवी रेड्डीClick here to View Answer Details
अभी हाल में, लेफ्टिनेंट जनरल ‘जीएवी रेड्डी’ को Defence Intelligence Agency (रक्षा खुफिया एजेंसी) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। रेड्डी यहाँ इस पद पर लेफ्टिनेंट जनरल “केजेएस ढिल्लों” का स्थान लेंगे जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
प्रश्न : क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
(a) महाराष्ट्रClick here to View Answer Details
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश का नंबर आता है। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र और चौथे स्थान पर उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। राजस्थान का क्षेत्रफल 342 ,239 वर्ग किलोमीटर है। राजस्थान में 33 जिले हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर है।
प्रश्न : हाल ही में, भारतीय महिला खिलाड़ी “सानिया मिर्जा” ने किस खेल से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(a) टेनिसClick here to View Answer Details
हाल ही में, भारत की सबसे प्रसिद्द महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद खेल से सन्यास लेने की घोषणा की है। सानिया मिर्जा ने ऐलान किया कि 2022 दौरे पर उनका आखिरी सीजन होगा। पाठकों को बता दे की सानिया वर्ष 2003 से पेशेवर टेनिस खेल रही हैं। वह डबल्स में पूर्व नंबर 1 स्थान पर रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं।
प्रश्न : हाल ही में, कौन ऑस्ट्रेलियाई Big Bash League में खेलने वाले पहले पुरुष भारतीय क्रिकेटर बने है?
(a) युवराज सिंहClick here to View Answer Details
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। यहाँ उन्मुक्त ने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला है। जानकारी के लिए बता दे की BCCI ने महिला क्रिकेटर्स को वूमेन्स बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दे रखी है। लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू पुरुष क्रिकेटरों को मेन्स बिग बैश लीग में भाग लेने की इजाजत नहीं है। चूंकि, उन्मुक्त चंद ने संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट करियर बनाने के लिए पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसका मतलब यह था कि वह अब BCCI की तरफ से किसी भी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।
Free Online India Gk Quiz Test पेज के माध्यम से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नो के बारे में अध्ययन कर सकते हैं. यहाँ पर दिया गया Online Free Quiz Test सभी के लिए बिल्कुल निशुल्क है. emitra Quiz Test In Hindi के माध्यम से प्रतिदिन नए नए GK Questions Answers in Hindi में प्राप्त कर सकते हैं. Quiz Test हल करके नीचे कमेंट में बताये आपने कितने प्रश्नो का आंसर सही दिया है.