ESIC UDS MTS Bharti 2022: कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम भर्ती 10वीं, 12वीं पास करें अप्‍लाई

ESIC UDS MTS Bharti 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ  (एमटीएस) जैसे विभिन्न 3820 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये ईएसआईसी पूरे देश में 3000 से ज्‍यादा पदों पर नियुक्‍त‍ियां करेगा। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए ESIC UDS MTS Steno Notification  कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से ESIC Vacancy Online Form दिनांक 15 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है।

ईएसआईसी यूडीएस एमटीएस वैकेंसी 2022: ईएसआईसी मे इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. ESIC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख और परीक्षा के समय की फिलहाल घोष‍ित नहीं की गयी है। योग्य उम्मीदवार जो Employee State Insurance Corporation द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते तो अंतिम तिथि से पहले ESIC UDC, MTS Steno Exam 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ईएसआईसी में निकली 1120 इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर पदों पर भी भर्ती निकली है।

ESIC UDS MTS Bharti 2022 Notification Details

विभाग का नामकर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)
विज्ञापनESIC Bharti
पद का नामUpper Division Clerk (UDC), Stenographer (Steno), Multi Tasking Staff (MTS)
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यता10वी / 12वी / ग्रेजुएशन
कुल पद3820 पद
अंतिम तिथि15/02/2022
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइटwww. esic.nic.in
ESIC Bharti 2022

ESIC UDC MTS Stenographer Recruitment 2022 Vacancy Details

रीजन का नामUDCStenoMTS
आंध्र प्रदेश7226
बिहार431637
छत्तीसगढ़17321
दिल्ली23518292
डायरेक्टरेट मेडियल दिल्ली9
गोवा13112
गुजरात1366127
हरियाणा961376
हिमाचल प्रादेश2915
जम्मू & कश्मीर81
झारखण्ड626
कर्नाटक1991865
केरल66460
मध्य प्रदेश44256
महाराष्ट्र31818258
नॉर्थ ईस्ट117
ओडिशा30341
पुदुचेरी617
पंजाब812105
राजस्थान6715105
रीजनल ऑफिस दिल्ली3
तमिलनाडु15016219
तेलंगाना25443
उत्तर प्रदेश365119
वेस्ट बंगाल एवं सिक्किम1134203
कुल17261631931
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

ESIC Recruitment 2022 Education Qualification

पद नामशैक्षणिक योग्यता
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता.
कंप्यूटर का वर्किंग ज्ञान होना चाहिए.
स्टेनोग्राफर (Steno)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता.
डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट.
ट्रांसक्रिप्शन: 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर)
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास.

ESIC Vacancy 2022 Exam Fee

वर्गफीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस500/-
एससी / एसटी / दिव्यांग250/-
सभी वर्ग की महिला / Ex-सर्विसमैन250/-

ESIC Recruitment 2022 Age Limit

आयु सीमाआयु (15/02/2022 को)
न्यूनतम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा25 साल MTS पद के लिए
अधिकतम आयु सीमा27 साल Steno और UDC पद के लिए
आयु सिमा में छूटसरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान

ईएसआईसी भर्ती 2022 UDC , MTS और Steno के लिए ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- ईएसआईसी सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के आधिकारिक वेबसाइट  esic.nic.in विजिट कर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. ईएसआईसी एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्‍ट्रेशन करें. इसके बाद एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और उसे सेव करें.
  2. अपने फॉर्म को वैलिडेट करना ना भूलें और उसके बाद Save & Next बटन प्रेस करें.
  3. फॉर्म को ठीक से जांचने के बाद फीस पेमेंट करें.
  4. डॉक्‍यूमेंट स्‍कैन करें और अपलोड करें.
  5. आपका फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा.
विभागीय विज्ञापनLink Activate on 15/01/2022
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

Leave a Comment