SSC Constable GD Answer Key 2021:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए कुछ समय पहले परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमे लाखो की संख्या में आवेदकों ने भाग लिया था। SSC द्वारा 25271 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 थी। इस परीक्षा का आयोजन नवंबर और दिसंबर माह में किया गया था। आयोग द्वारा इसी परीक्षा की आंसर की जारी की गई है। आवेदक SSC Constable GD Answer Key 2021 में देख सकते है कि उन्होंने सवाल के कौन से जबाब को चुना था और एसएससी द्वारा उस सवाल का उत्तर क्या है। यदि आवेदक एसएससी द्वारा दिए गए जबाब से संतुष्ट नहीं है तो ऑब्जेक्शन भी ले सकता है। आंसर की डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
SSC Constable GD Recruitment 2021 Details
विभाग का नाम
पदों की संख्या
01. सीमा सुरक्षा बल ( BSF )
7545
02. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )
8464
03. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )
0
04. इंडो तिब्बती सीमा पुलिस ( ITBP )
1431
05. सीमा सशस्त्र बल ( SSB )
3806
06. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA )
0
07. सचिवालय सुरक्षा बल ( SSF )
240
08. असम राइफल ( Assam Rifle )
3785
कुल पद
25271पद
कांस्टेबल जीडी: महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि
17 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
31 अगस्त2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
02 सितम्बर 2021
एसएससी जीडी एग्जाम डेट
16/11/2021 से 15/12/2021
आंसर की देखने की तिथि
24/12/2021 से 31/12/2021
SSC GD Constable Selection Process 2022
SSC GD चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
Priyanka Narrey