MP Anganwadi Vacancy :महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश में WCD Anganwadi Bharti की तलाश कर रही युवतियों के लिए MP Aganwadi Jobs पाने का सुनहरा मौका है, एक बार फिर से मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के 226 पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि है। आंगनवाड़ी भर्ती में पांचवी पास से लेकर बारहवीं पास महिलाए आवेदन कर सकती है। मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्य एवं इक्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित पते पर ऑफलाइन आवेदन कर सकती है। MP Anganwadi Form 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 शाम 05 बजे तक है। आंगनवाड़ी भर्ती के लिए फॉर्म पोस्ट में नीचे दिया गया है।
संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने सागर संभाग के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है। जो भी महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। Sagar Sambhag Anganwadi Bharti के लिए सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है।
MP Anganwadi Vacancy Notification Details
Department
संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
Post Name
Anganwadi Karykarta , Sahayika and mini aganwadi karykarta
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण
Madhya Pradesh Anganwadi jobs Age Limit
कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
अधिकतम उम्र 45 से अधिक ना हो।
MP Anganwadi Vacancy Form Fees
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी
0/-
एससी / एससटी
0/-
सागर संभाग आंगनबाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया
सागर संभाग आंगनबाड़ी भर्ती 2022 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» मेरिट सूची
» दस्तावेज सत्यापन
सागर संभाग आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे MP Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।
मध्य प्रदेश एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022 फॉर्म कैसे भरे?
सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिलेके सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है.
Sir Mai meena Sariyam mp se hu mujhe anganbadi mein job chahie Maine graduate kar liya hai
Sir mera name Neelam Tiwari hai mae mp me bhopal se hu orr mera post graduate hai
I m pooja jatav my qualifications b. A complaint my father no more
Please give me job details
Deelip maheshweri
Pachore jila rajgarh madhya Pradesh
Mujhe aply karna h
I am payal meena me 10th 86 परसेंट
Hello sr
ha dusre ward me form nahi bhar sakte hai