एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022 | MP Anganwadi Recruitment 2022 in Hindi | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती

एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022: कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश में MP Anganwadi Karyakarta Bharti की तलाश कर रही युवतियों के लिए MP Aganwadi Jobs  पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने सागर संभाग के जिलों में आंगनवाडी कार्यकर्ता भर्ती , आंगनवाडी सहायिका भर्ती और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि है कुल 226 पदों पर भर्ती होगी।

एमपी आंगनवाडी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। इस फॉर्म के लीये सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है |

WCD MP आंगनवाडी भर्ती 2022 Details

Departmentमहिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश
Post Nameआंगनवाडी कार्यकर्ता , आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता
Total Post226 पद
Salary6500 – 20200 रुपये
Job Categoryआंगनवाडी जॉब
Apply Modeऑफलाइन फॉर्म
Locationमध्य प्रदेश
Starting Date08/02/2022
Close Date25/02/2022

MP Anganwadi Recruitment 2021

एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –-

एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022, जिले अनुसार सागर संभाग आंगनबाड़ी भर्ती 2022

जिले का नामपरियोना का नामआंगनवाड़ी कार्यकर्तामिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी साहियका
दमोहहटा702
दमोहपटेरा002
दमोहपथरिया206
दमोहबटियागढ़002
दमोहजबेरा103
दमोहतेंदूखेड़ा003
पन्नापन्ना (सहारी)001
पन्नापन्ना(ग्रामीण)204
पन्नापवई512
पन्नागुन्नौरी702
पन्नाशाहनगर002
पन्नाअजयगढ़007
सागरसागर (सहरी) 1203
सागरसागर (सहरी) 2002
सागरसागर (ग्रामीण) 1206
सागरसागर (ग्रामीण) 2102
सागरबीना सहरी001
सागरबीना ग्रामीण005
सागरदेबारी104
सागरकेसली202
सागरगढ़ाकोटा004
सागरमाल्थन204
सागरराहतगढ़510
सागरखुराई009
सागररहली203
सागरसहगढ़202
सागरजेसीनगर2112
सागरबंदा205
टीकमगढ़टीकमगढ़ (सहरी)100
टीकमगढ़टीकमगढ़ ग्रामीण101
टीकमगढ़प्लेरा306
टीकमगढ़जतारा 1102
टीकमगढ़जतारा 2102
नीवाड़ीनीवाड़ी302
नीवाड़ीपृथ्वीपुर504
छतरपुरछतरपुर (सहरी)001
छतरपुरछतरपुर  ग्रामीण302
छतरपुरइनसानगर 2102
छतरपुरबेजाबरी002
छतरपुरबक्सवाहा:010
छतरपुरनोगॉ 2202
छतरपुरराज नगर 1102
छतरपुरबीडीएसएमएलआर 1101
छतरपुरबीडीएसएमएलआर 2102
छतरपुरगोरीहार203

एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रो के लिएशैक्षणिक योग्यता आदिवासी क्षेत्रो के लिए
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी/11वी बोर्ड उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika) /
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Mini Aganwadi worker)
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण

WCD MP Anganwadi Jobs 2022 Notification आयु सीमा

  • कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 45 से अधिक ना हो।

MP Anganwadi Recruitment 2022 आवेदन फीस

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी0/-
एससी / एससटी0/-

होशंगाबाद संभाग आंगनबाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया

सागर संभाग आंगनबाड़ी वैकेंसी 2022 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» मेरिट सूची
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
सागर संभाग आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Wcd Mp Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

MP Anganwadi Vacancy 2022 Important Date

आवेदन आमंत्रित करने की तिथि08 फरवरी 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2022 (शाम 5 बजे तक)

मध्य प्रदेश एमपी आंगनवाडी भर्ती 2021 के लिए आवेदन ऐसे करे

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  4. अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है –

Those Candidates who Are Interested in the above Vacancy and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Offline 2021.

ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

एमपी आंगनवाडी भर्ती 2021 Important Links:

Download FormClick Here
Official WebsiteClick Here

57 thoughts on “एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022 | MP Anganwadi Recruitment 2022 in Hindi | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती”

      • आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए आप सम्बंधित जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक जमा करे

        Reply
  1. Mera naam pinky chuohan h mujhe aaganbadi karkarta main job chiy sar ,mem m Bhopal m rahte hu chohla bhanpur m mujhe 8 saal ka isporeyas h aasha karkarta m job ki he mene or 6 mha aaganbadi m bhi ki he sar mujhe job ki jarurat he main or Mera bachha he bas hasbend nhi he Meri to sat piz 🙏🙏🙏

    Reply
    • एमपी आंगनवाडी भर्ती 2021 के लिए जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |

      Reply
    • होशंगाबाद आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए आप जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में संपर्क करे

      Reply
  2. रतलाम जिले के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए और इसमें st और sc को पात्रता दी गई है या नहीं

    Reply
  3. Is bharti mein main kiske stariy sansthan ke kar karne ke aadhar per praman Patra ke number diye ja sakte hain Koi bataen

    Reply
  4. हमे कैसे मालूम होगा कि
    वार्ड में वेकैंसी निकली है कि
    नही इसमे सिर्फ जिला लिखा हुआ है

    Reply
    • अपने वार्ड के आंगनवाड़ी कार्यालय में पता करे |

      Reply
  5. सर
    मैं बालाघाट जिले से हूँ क्या मैं फॉर्म डाल सकती हूँ क्या

    Reply

Leave a Comment