IRDAI Recruitment 2023: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती

IRDAI Recruitment 2023: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के 45 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। IRDAI Recruitment 2023 Notification के अनुसार इस विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

IRDAI Recruitment 2023 के तहत सम्पूर्ण भारत के नागरिको से भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य आवेदक IRDAI की Official Website के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। IRDAI Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है।

IRDAI Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नामभारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)
पद का नामअसिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager)
विज्ञापन क्रमांकHR/Recruitment/Apr/2023
योग्यताग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
कुल पद45 पद
आयु सीमा21-30 Years
अंतिम तिथि10/05/2023
आवेदन का माध्यमonline
चयन प्रक्रियाप्री एग्जाम, डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, और इंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://irdai.gov.in/

IRDAI Vacancy 2023 Details

स्ट्रीमपद
जनरल20
लॉ05
एक्चुरियल05
फाइनेंस05
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)05
रिसर्च05
कुल पद45 पद

IRDAI Bharti 2023 Educational Qualification

स्ट्रीमशैक्षणिक योग्यता
जनरल60% अंको के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
लॉ60% अंको के साथ LLB
एक्चुरियल60% अंको के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन और IAI के 7 पेपर में पास
फाइनेंस60% अंको के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन और ACA/AICWA/ACMA/ACS/CFA डिग्री
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)60% अंको के साथ किसी भी सबंधित विषय से डिग्री या मास्टर डिग्री
रिसर्चमास्टर डिग्री या इकोनॉमिक्स/ स्टेटिस्टिक्स में 2 साल का डिप्लोमा (कम से कम 60% अंको के साथ)
लेटेस्ट पोस्ट
इंडियन नेवी में चार्जमैन के 372 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका
MP Metro Rail Recruitment 2023
KVS TGT PGT Interview Call Letter 2023
UP Lekhpal Result 2023
ITBP SI Recruitment 2023

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2023 Salary

चयनित उम्मीदवार को 44500 रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

IRDAI AM Application Form 2023 Age Limit

आवदेक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 10/05/2023 से की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।

IRDAI Online Form 2023 Application Fees

जनरल/ EWS / ओबीसी के लिए – 750/-
एससी /एसटी/ PH के लिए – 100/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

IRDAI Assistant Manager Vacancy Form 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि11/04/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि10/05/2023
ऑनलाइन फ़ीस भुगतान तिथि10/05/2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि
परीक्षा तिथि
परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की तिथि

IRDAI Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन प्री एग्जाम, डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for IRDAI Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, IRDAI Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

IRDAI Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

IRDAI Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 45 पदों पर

प्रश्न: IRDAI Bharti 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 10/05/2023

Leave a Comment