KVS TGT PGT Interview Call Letter 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा TGT PGT इंटरव्यू कॉल लेटर जारी

KVS TGT PGT Interview Call Letter 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पीजीटी और टीजीटी शिक्षक पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है। KVS द्वारा इंटरव्यू का आयोजन 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक किया जायेगा। KVS Interview 2023 पीजीटी (12 विषय) और टीजीटी (09 विषय) पदों के लिए होगा।

KVS Interview 2023 में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट के आधार पर किया गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 से 11 मार्च 2023 किया गया था।

KVS TGT PGT Interview Call Letter 2023

संगठन द्वारा शार्टलिस्ट किये गए आवेदकों की लिस्ट और इंटरव्यू तिथि के बारे में KVS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है या आवेदक इसी पोस्ट में निचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी चेक कर सकते है।

KVS TGT PGT Interview Centre List

संगठन द्वारा इंटरव्यू का आयोजन दिल्ली, देहरादून सेण्टर, गुरुग्राम, भोपाल, लखनऊ, हैदराबाद, भुबनेश्वर, कोलकाता, और मुंबई में किया जायेगा।

आवेदक KVS की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इंटरव्यू कॉल लेटर, OBC/ ST/ SC/ PH सर्टिफिकेट फॉर्मेट, और अन्य जरुरी फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते है, निचे भी डायरेक्ट लिंक दी गई है। आवेदक इंटरव्यू की तिथि में बदलाव नहीं कर सकते।

Important Links

Download TGT Interview Call LetterClick Here
Download PGT Interview Call LetterClick Here
Interview NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
अन्य पॉपुलर पोस्ट
Indian Navy Chargeman Recruitment 2023
MP Metro Rail Recruitment 2023
CCL Admit Card 2023
UP Lekhpal Result 2023
ITBP SI Recruitment 2023

Leave a Comment