SSB Constable Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल कांस्टेबल भर्ती, 272 पदों पर होगी भर्ती

SSB Constable Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। SSB द्वारा Sports Quota के अंतर्गत योग्य महिला और पुरुष आवेदकों से कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 272 पदों पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 अक्टूबर 2023 से भरे जा रहे है। इस आर्टिकल में SSB Constable Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

SSB Constable Recruitment 2023 के लिए योग्य और इक्छुक आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व SSB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 है। SSB Constable Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

SSB Constable Recruitment 2023

SSB Constable Recruitment 2023 Overview

बैंक का नामसशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal)
विज्ञापन क्रमांक434
पद का नामकांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)
कुल पद272 पद
सैलरीRs. 21700-69100/-
आयुसीमा18-23 वर्ष
अंतिम तिथि20 नवंबर 2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
भाषाहिंदी/ इंग्लिश
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://ssbrectt.gov.in/

SSB Constable Vacancy 2023 Details in Hindi

पद का नामपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)272 पददसवीं कक्षा उत्तीर्ण

SSB Sports Quota Qualification

  • Players who have represented in any recognised international events representing the country. OR
  • Players represented a state or union territory in the senior or junior-level national championship. OR
  • Players represented the University in an inter-university competition. OR
  • Players represented the state school in the national sports organs for schools. OR
  • Players awarded the National award in physical efficiency under the national physical efficiency drive.
  • Note: sports qualification will be taken on concentration of the participation/achievements by the candidate in the past 2 years (cut off date for determining the eligibility criteria is 30 days from the date of publication of this advertisement in employment news) only.
UPSSSC X Ray Technician Result 2023
Army TES Recruitment 2023
Territorial Army Officer Recruitment 2023

SSB Constable Vacancy 2023 Age Limit

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

SSB Constable Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि21/10/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20/11/2023

SSB Constable Bharti 2023 Application Fees

पद का नामशुल्क
सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए100/- रुपए
एससी/एसटी वर्ग के लिए0/- रुपए

SSB Constable Recruitment 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • स्पोर्ट सम्बन्धी सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

SSB Constable Vacancy 2023 Selection Process

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

How To Apply For SSB Constable Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SSB Constable Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
04. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

SSB Constable Vacancy 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

SSB Constable Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: SSB Constable Recruitment के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 21/10/2023

प्रश्न: SSB Constable Vacancy की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 20/11/2023

Leave a Comment