Assam Rifles Rally Recruitment 2024; असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली

Assam Rifles Rally Recruitment 2024: असम राइफल्स द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 161 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत दसवीं, बाहरवीं और ग्रेजुएशन पास महिला और पुरुष आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। असम राइफल्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस आर्टिकल में Assam Rifles Rally Recruitment Notification 2024 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Assam Rifles Rally Recruitment 2024 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व असम राइफल्स की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 है। Assam Rifles Rally Vacancy से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि पदों के नाम, पद संख्या, अंतिम तिथि, आयुसीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

Assam Rifles Rally Recruitment 2024

Assam Rifles Rally Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामअसम राइफल्स
विज्ञापन क्रमांक12016/A Branch (Rect Cell)/2023/535
पद का नामटेक्निकल और ट्रेड्समैन
कुल पद161 पद
योग्यतादसवीं, बारहवीं, या ग्रेजुएशन
आयु सीमा18-30 Years (पद अनुसार)
अंतिम तिथि19/11/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.assamrifles.gov.in/

Assam Rifles Rally Vacancy 2024 Details

ट्रेड का नामशैक्षणिक योग्यता
पर्सनल असिस्टेंट (महिला और पुरुष)1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. डिक्टेशन: 10 मिनिट @ 80 WPM, ट्रांसक्रिप्शन टाइम: इंग्लिश 50 मिनिट और हिंदी 65 मिनिट (कंप्यूटर पर)
धार्मिक शिक्षक (पुरुष)Graduation with Madhyama in Sanskrit or Bhusan in Hindi
लाइनमैन फील्ड (पुरुष)दसवीं कक्षा के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई
रिकवरी व्हीकल मैकेनिक (पुरुष)दसवीं कक्षा के साथ व्हीकल मैकेनिक या व्हीकल रिकवरी ऑपरेटर ट्रेड से आईटीआई
ब्रिज और रोड (महिला और पुरुष)दसवीं के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (पुरुष)इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में बैचलर डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग डिग्री
DRAUGHTSMAN (पुरुष)बारहवीं के साथ Architeclural Assistantship में डिप्लोमा
प्लम्बर (पुरुष)दसवीं के साथ प्लम्बर ट्रेड से आईटीआई
सर्वेयर आईटीआई (पुरुष)दसवीं के साथ सर्वेयर ट्रेड से आईटीआई
X-Ray असिस्टेंट (पुरुष)बारहवीं के साथ रेडियोलोजी में डिप्लोमा
लेटेस्ट पोस्ट
MP Post Office Vacancy 2023
MP SPM Hoshangabad Recruitment 2023
Bhopal AIIMS Recruitment 2023

Assam Rifles Rally Recruitment 2024 Age Limit

आवदेक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पद अनुसार अलग-अलग है, जिसकी जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदक की आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2023 से की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।

ट्रेड का नामआयुसीमा
पर्सनल असिस्टेंट (महिला और पुरुष)18 से 25 वर्ष
धार्मिक शिक्षक (पुरुष)18 से 30 वर्ष
लाइनमैन फील्ड (पुरुष)18 से 23 वर्ष
रिकवरी व्हीकल मैकेनिक (पुरुष)18 से 25 वर्ष
ब्रिज और रोड (महिला और पुरुष)18 से 23 वर्ष
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (पुरुष)18 से 30 वर्ष
DRAUGHTSMAN (पुरुष)18 से 25 वर्ष
प्लम्बर (पुरुष)18 से 23 वर्ष
सर्वेयर आईटीआई (पुरुष)20 से 28 वर्ष
X-Ray असिस्टेंट (पुरुष)18 से 23 वर्ष

Assam Rifles Rally Online Form 2024 Application Fees

जनरल/ EWS / ओबीसी के लिए – ग्रुप बी (धार्मिक शिक्षक & ब्रिज और रोड) के लिए 200/- रूपये और ग्रुप सी (अन्य पदों के लिए) के लिए 100/- रूपये
एससी /एसटी/ एक्स-सर्विसमैन के लिए – 0/-
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए – 0/-
आवेदकों को ऑनलाइन फीस का भुगतान HQ DGAR, Recruitment Branch, Shilong-10 at SBI Laitkor Branch IFSC Code-SBIN0013883 के नाम से SBI के करंट बैंक अकाउंट नंबर 37088046712 में करना है।

Assam Rifles Rally Form 2024 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि10/10/2023
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि21/10/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि19/11/2023
ऑनलाइन फ़ीस भुगतान तिथि 19/11/2023
रैली का आयोजन18/12/2023

Assam Rifles Rally Recruitment 2024 Selection Process

उम्मीदवार का चयन पीएसटी, पीईटी, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

How to apply for Assam Rifles Rally Recruitment 2024?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Assam Rifles Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Assam Rifles Rally Bharti 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Assam Rifles Rally Recruitment 2024 FAQs

प्रश्न: असम राइफल्स रैली भर्ती में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 161 पदों पर

प्रश्न: Assam Rifles Rally Bharti के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 19/11/2023

Leave a Comment