Bhopal AIIMS Recruitment 2023: भोपाल एम्स में निकली नॉन फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती

Bhopal AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। एम्स भोपाल में आवेदकों का चयन सोशल वर्कर, लोअर डिवीज़न क्लर्क, अपर डिवीज़न क्लर्क, स्टोर कीपर, और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर किया जायेगा। Bhopal AIIMS में कुल 233 पदों पर भर्ती निकली है। Bhopal AIIMS Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जायेंगे। इस आर्टिकल में Bhopal AIIMS Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Bhopal AIIMS Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व Bhopal AIIMS की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। Bhopal AIIMS Bharti Recruitment 2023 अधिसूचना से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि – पद के नाम, पद संख्या, अंतिम तिथि, आयुसीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

Bhopal AIIMS Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल
विज्ञापन क्रमांकADM-2(3)/AIIMSBhopal/RC/2023/01
पद का नामविभिन्न पद
शैक्षिणक योग्यता10th/ 12th/ Graduation/ Post Graduation
कुल पद233 पद
आयु सीमाअधिकतम 27-45 वर्ष (पदानुसार)
अंतिम तिथि30/10/2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://aiimsbhopal.edu.in/

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Details

पद का नामपे लेवल (7th CPC)No. of Post
सोशल वर्करलेवल 402
ऑफिस/ स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग)लेवल 140
लोअर डिवीज़न क्लर्कलेवल 232
स्टेनोग्राफर (S)लेवल 434
ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड)लेवल 216
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)लेवल 210
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंटलेवल 208
अपर डिवीज़न क्लर्कलेवल 402
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड Aलेवल 402
जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी)लेवल 401
सिक्योरिटी-कम-फायर जमादारलेवल 401
स्टोर-कीपर-कम-क्लर्कलेवल 285
कुल पद233

Bhopal AIIMS Recruitment 2023 Qualification

पद का नामEducational Qualification
सोशल वर्कर12th के साथ सोशल वर्कर का 8 वर्ष का अनुभव
ऑफिस/ स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग)10th या आईटीआई
लोअर डिवीज़न क्लर्क1. 12th कक्षा उत्तीर्ण
2. स्किल टेस्ट- 35 WPM इंग्लिश या 30 WPM हिंदी (टाइम: 10 मिनिट)
स्टेनोग्राफर (S)1. 12th कक्षा उत्तीर्ण
2. डिक्टेशन- 10 मिनिट @ 80 WPM
ट्रांसक्रिप्शन: कंप्यूटर पर 50 मिनट इंग्लिश या 65 मिनिट हिंदी
ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड)1. 10th कक्षा उत्तीर्ण
2. LMV और HMV कमर्शियल लाइसेंस
3. कमर्शियल व्हीकल को चलने का 2 वर्ष का अनुभव
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)ग्रेजुएशन के साथ जूनियर वार्डन के पद पर 02 वर्ष का अनुभव
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट (Dissection Hall Attendant)12th के साथ संबधित विभाग में 02 वर्ष का अनुभव या 10th के साथ सम्बंधित विभाग में 01 वर्ष का अनुभव
अपर डिवीज़न क्लर्कग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर नॉलेज
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A1.12th कक्षा उत्तीर्ण
2. 8000 Key Depressions per hour
जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी)बारहवीं के साथ शॉर्टहैंड स्पीड 64 वर्ड पर मिनिट
सिक्योरिटी-कम-फायर जमादारबारहवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ ही फिजिकल फिट होना चाहिए। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करे।
स्टोर-कीपर-कम-क्लर्कग्रेजुएशन के साथ 01 वर्ष का अनुभव

Bhopal AIIMS Recruitment 2023 Age Limit

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 से 35 वर्ष होनी चाहिए, जिसके बारे में पोस्ट के अनुसार निचे जानकारी दी गई है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 30 अक्टूबर 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में शासन के निर्देशानुसार छूट रहेगी।

पद का नामAge Limit
सोशल वर्कर18-35 वर्ष
ऑफिस/ स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग)अधिकतम 30 वर्ष
लोअर डिवीज़न क्लर्क18-30 वर्ष
स्टेनोग्राफर (S)18-27 वर्ष
ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड)18-27 वर्ष
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)30-45 वर्ष
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट (Dissection Hall Attendant)21-30 वर्ष
अपर डिवीज़न क्लर्क21-30 वर्ष
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A18-27 वर्ष
जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी)21-30 वर्ष
सिक्योरिटी-कम-फायर जमादार18-27 वर्ष
स्टोर-कीपर-कम-क्लर्कअधिकतम 30 वर्ष

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Important Dates

एमपी भोपाल एम्स भर्ती 2023 के लिए आवेदक 06/10/2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है।

लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023
MP BMHRC Recruitment 2023
रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) भर्ती 2023
MP Agriculture College Recruitment 2023
MP Jila Office Recruitment 2023

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS1200/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग600/-

Bhopal AIIMS Recruitment 2023 Selection Process

आवेदक का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for Bhopal AIIMS Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AIIMS Bhopal Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दी गई Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपका Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Bhopal AIIMS Recruitment 2023 Important Links

Apply Online
Download Official Notification
Official Website

Bhopal AIIMS Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: AIIMS Bhopal Vacancy 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 30 अक्टूबर 2023

प्रश्न: AIIMS Bhopal Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

Leave a Comment