MP DRDO Recruitment 2025: मध्य प्रदेश डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (MP DRDO), ग्वालियर ने DRDO Bharti Notification 2025 जारी किया है। जारी डीआरडीओ अधिसूचना के अनुसार जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और रिसर्च एसोसिएट (RA) के पदों पर भर्ती निकली गयी है। कुल पदों की संख्या 5 है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। MP DRDO Gwalior Bharti से सम्बंधित अन्य महत्तपूर्ण जानकारी यहाँ आगे दी गयी है।
MP DRDO Vacancy Details 2025
पद नाम
पदों की संख्या
जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow – JRF)
03 पद
रिसर्च एसोसिएट (Research Associate – RA)
02 पद
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification
पद नाम
शैक्षणिक योग्यता
Junior Research Fellow – JRF
– कम से कम 60% अंको के साथ केमिस्ट्री (Chemistry) में मास्टर डिग्री (Master Degree) होनी चाहिए। – NET या GATE क्वालिफिकेशन (NET/GATE Qualification) अनिवार्य है।
Research Associate – RA
कैंडिडेट ने बायोलॉजी या केमिस्ट्री (Biology/Chemistry) में पीएचडी (PhD) की हो या पीएचडी सबमिट की हो।
आयु सिमा (Age Limit – As On 01 जनवरी 2025)
पद
न्यूनतम आयु सिमा
अधिकतम आयु सिमा
जूनियर रिसर्च फेलो
21 वर्ष
28 वर्ष
रिसर्च एसोसिएट
21 वर्ष
35 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
आवेदन शुरू: 31 जनवरी 2025
वॉक-इन इंटरव्यू: 18 और 19 फरवरी 2025
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
वॉक-इन इंटरव्यू (Walk-in Interview):
कैंडिडेट्स को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स (Original Documents) और भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) लेकर इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
इंटरव्यू की तारीखें: 18 और 19 फरवरी 2025।
आवेदन कैसे करें? (How to Apply For MP DRDO Recruitment 2025)
MP DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्तावेज (मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, NET/GATE स्कोरकार्ड) तैयार करें।
निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू वेन्यू पर पहुँचें: Main Gate Reception, DRDE, Jhansi Road, Gwalior – 474 002