AIIMS Bhopal Vacancy 2023; मध्य प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू

AIIMS Bhopal Vacancy 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एम्स भोपाल भर्ती 2023 में आवेदकों का चयन मल्‍टी टांस्‍किंग स्‍टॉफ (MTS) और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पद पर किया जायेगा। AIIMS Bhopal Vacancy 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 22 सितम्बर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। आगे इसी पोस्ट में AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

AIIMS Bhopal Vacancy 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। AIIMS Bhopal Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर 2023 है। AIIMS Bhopal Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

All details about AIIMS Bhopal Vacancy 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how-to, etc given below- 

AIIMS Bhopal Vacancy 2023 Short Notification

विभाग का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल
विज्ञापन क्रमांकAIIMS Bhopal/TM/2023/ Dated: 22/09/2023
पद का नाममल्‍टी टांस्‍किंग स्‍टॉफ (MTS) और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)
शैक्षिणक योग्यता12th/ Graduation/ Post Graduation
कुल पद02 पद
सैलरी18360-31000/- रूपये
आयु सीमाअधिकतम 35 वर्ष
अंतिम तिथि08/10/2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://aiimsbhopal.edu.in/

AIIMS Bhopal Vacancy 2023 Details in Hindi

पद का नामपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
मल्‍टी टांस्‍किंग स्‍टॉफ (MTS)01विज्ञान विषय से 12th कक्षा उत्तीर्ण
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)01M.Sc./ M.V.Sc./ M.Tech degree in life science
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
UPSSSC Stenographer Recruitment 2023
MPPSC Recruitment 2023
IIT Kanpur Recruitment 2023
MP Jila Office Recruitment 2023
MP Police Constable Result 2023

AIIMS Bhopal Vacancy 2023 Salary

पद का नामसैलरी
मल्‍टी टांस्‍किंग स्‍टॉफ (MTS)18360/-
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)31000/-

AIIMS Bhopal Vacancy Age Limit

AIIMS Bhopal Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा की गणना इंटरव्यू तिथि से की जाएगी।

AIIMS Bhopal Vacancy Important Dates

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि22/09/2023
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि08/10/2023
लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू की तिथि12/10/2023

AIIMS Bhopal Vacancy Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

How to Apply for AIIMS Bhopal Vacancy 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AIIMS Bhopal Official Notification का अवलोकन करें।
02. अब निचे दिए गए “Download Form” पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालें।
03. अब आवेदन फॉर्म को भरकर निचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजना है।
04. ईमेल आईडी: [email protected]
05. इसके बाद आवेदकों को 12/10/2023 को Department of Translational Medicine, 1st floor, Nursing College building, AlIMS, Bhopal पर उपस्थित होना है।

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Important Links

Download FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप Bhopal AIIMS Recruitment 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

AIIMS Bhopal Vacancy 2023 FAQs

प्रश्न: AIIMS भोपाल में किस पद पर भर्ती निकली है?

उत्तर: AIIMS भोपाल में मल्‍टी टांस्‍किंग स्‍टॉफ (MTS) और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: AIIMS Bhopal Bharti 2023 में सैलरी क्या होगी?

उत्तर: 18360-31000/- रूपये

Leave a Comment