IIT Kanpur Recruitment 2023; आईआईटी कानपुर भर्ती में जूनियर टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती

IIT Kanpur Recruitment 2023: Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। IIT Kanpur में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, सेफ्टी ऑफिसर जैसे और भी विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आईआईटी कानपुर भर्ती 2023 के तहत कुल 85 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। IIT Kanpur Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 सितम्बर 2023 से भराना शुरू हो चुके है। आगे इसी पोस्ट में IIT Kanpur Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

IIT Kanpur Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व IIT Kanpur की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। IIT Kanpur Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 शाम 05 बजे तक है। IIT Kanpur Recruitment 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गई है, ध्यान से अवलोकन करे।

All details about IIT Kanpur Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below- 

IIT Kanpur Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामIndian Institute of Technology Kanpur (IITK)
विज्ञापन क्रमांक01/2023
पद का नामविभिन्न पद
कुल पद85 पद
योग्यताGraduation/Master Degree
वेतनRs. 21700- 218200/-
आयु सीमा21-57 वर्ष
अंतिम तिथि26/10/2023 शाम 05 बजे तक
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.iitk.ac.in/

IIT Kanpur Recruitment 2023 Details

ग्रुपपद का नामकुल पद
Cजूनियर असिस्टेंट05
Cजूनियर टेक्नीशियन18
Cजूनियर असिस्टेंट (लाइब्रेरी)05
Bजूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट08
Bजूनियर इंजीनियर (सिविल)03
Bजूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (ट्रांसलेशन)01
Bजूनियर सेफ्टी ऑफिसर04
Bजूनियर सुपरिटेंडेंट11
Bसीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट03
Aरजिस्ट्रार01
Aडिप्टी रजिस्ट्रार05
Aअसिस्टेंट कॉउंसलर06
Aअसिस्टेंट रजिस्ट्रार06
Aअसिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)02
Aहॉल मैनेजमेंट ऑफिसर04
Aमेडिकल ऑफिसर02
Aसेफ्टी ऑफिसर01
कुल पद85 पद

IIT Kanpur Educational Qualification & Age Limit

पद का नामशैक्षणिक योग्यताआयुसीमा
जूनियर असिस्टेंटग्रेजुएशन21-30 वर्ष
जूनियर टेक्नीशियनडिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिग्री21-30 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट (लाइब्रेरी)ग्रेजुएशन21-30 वर्ष
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंटडिग्री/ मास्टर डिग्री21-35 वर्ष
जूनियर इंजीनियर (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग डिग्री21-35 वर्ष
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (ट्रांसलेशन)मास्टर डिग्री21-35 वर्ष
जूनियर सेफ्टी ऑफिसरइंजीनियरिंग डिग्री21-35 वर्ष
जूनियर सुपरिटेंडेंटमास्टर डिग्री21-35 वर्ष
सीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंटडिप्लोमा/ डिग्री21-35 वर्ष
रजिस्ट्रारमास्टर डिग्रीअधिकतम 57 वर्ष
डिप्टी रजिस्ट्रारमास्टर डिग्री21-50 वर्ष
असिस्टेंट कॉउंसलरM.Phill21-45 वर्ष
असिस्टेंट रजिस्ट्रारमास्टर डिग्री21-45 वर्ष
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री21-45 वर्ष
हॉल मैनेजमेंट ऑफिसरमास्टर डिग्री21-45 वर्ष
मेडिकल ऑफिसरMBBS21-45 वर्ष
सेफ्टी ऑफिसरइंजीनियरिंग डिग्री21-45 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 16 अक्टूबर 2023 से की जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार आयुसीमा में छूट रहेगी।

IIT Kanpur Vacancy 2023 Salary

पोस्ट ग्रुपसैलरी
A56100 – 218200/- रूपये
B35400 – 112400/- रूपये
C21700 – 69100/- रूपये
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MPBSE Recruitment 2023
Army TGC 139 Recruitment 2023
Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2023

IIT Kanpur Recruitment 2023 Application Fees

पोस्ट ग्रुपकेटेगरीफीस
Aजनरल/ EWS/ ओबीसी1000/- रूपये
B & Cजनरल/ EWS/ ओबीसी700/- रूपये
ASC/ ST/ दिव्यांग500/- रूपये
B & CSC/ ST/ दिव्यांग0/- रूपये
A, B & Cमहिला आवेदक0/- रूपये
  • फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

IIT Kanpur Bharti 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि15/09/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि26/10/2023 शाम 5 बजे तक
फ़ीस भुगतान तिथि26/10/2023

IIT Kanpur Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा, जिसकी जानकारी आवेदक को ईमेल आईडी पर दी जाएगी।

How to apply for IIT Kanpur Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, IIT Kanpur Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करे।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

IIT Kanpur Online Form 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप IIT कानपूर भर्ती 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

IIT Kanpur Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: IIT Kanpur Bharti 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 15 सितम्बर 2023

प्रश्न: IIT Kanpur Vacancy 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 26 अक्टूबर 2023

प्रश्न: आईआईटी कानपुर भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है।

Leave a Comment