बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती: 400 पदों पर नौकरी का मौका, Bank of India Apprentice Recruitment 2025

Bank of India Apprentice Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। यह उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं। इस भर्ती के तहत 400 अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन 1 मार्च 2025 से शुरू हुए हैं और आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 है।

बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 की डिटेल्स

इस भर्ती में कुल 400 अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे। नीचे दी गई टेबल में पदों को श्रेणी और राज्य के हिसाब से बाँटा गया है:

पद का नामUROBCEWSSCSTकुल
अपरेंटिस19581325240400
राज्यज़ोन का नामकुल पद
उत्तर प्रदेशआगरा10
उत्तर प्रदेशहरदोई26
उत्तर प्रदेशवाराणसी7
बिहारमुजफ्फरपुर10
बिहारसिवान19
छत्तीसगढ़रायपुर5
दिल्लीनई दिल्ली6
गुजरातअहमदाबाद23
गुजरातराजकोट13
गुजरातवडोदरा12
झारखंडबोकारो10
झारखंडधनबाद14
झारखंडहजारीबाग6
कर्नाटकबेंगलुरु6
कर्नाटकहुबली-धारवाड़6
केरलतिरुवनंतपुरम5
मध्य प्रदेशभोपाल10
मध्य प्रदेशधार10
मध्य प्रदेशइंदौर5
मध्य प्रदेशजबलपुर5
मध्य प्रदेशखंडवा12
मध्य प्रदेशउज्जैन20
महाराष्ट्रमुंबई उत्तर8
महाराष्ट्रनागपुर11
महाराष्ट्रनवी मुंबई5
महाराष्ट्रपुणे16
महाराष्ट्ररायगढ़4
महाराष्ट्ररत्नागिरी8
महाराष्ट्रसोलापुर10
महाराष्ट्रविदर्भ5
ओडिशाक्योंझर9
राजस्थानजयपुर8
राजस्थानजोधपुर10
तमिलनाडुचेन्नई7
त्रिपुरागुवाहाटी7
पश्चिम बंगालहावड़ा6
पश्चिम बंगालकोलकाता18
पश्चिम बंगालसिलीगुड़ी28

सैलरी (वेतन)

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए)
  • EWS प्रमाण पत्र (EWS वर्ग के लिए)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (किसी भी विषय में) चाहिए।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 20 साल
  • अधिकतम आयु: 28 साल
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के हिसाब से आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/EWS: 800 रुपये
  • SC/ST/सभी महिलाएँ: 600 रुपये
  • दिव्यांग (PH): 400 रुपये
  • शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करना होगा।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन इन चरणों से होगा:

  1. ऑनलाइन परीक्षा
  2. क्षेत्रीय भाषा टेस्ट
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. मेडिकल टेस्ट

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन शुरू: 1 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2025

बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है:

  1. नोटिफिकेशन पढ़ें: सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।
  2. दस्तावेज तैयार करें: सारे जरूरी कागजात जैसे मार्कशीट, आईडी प्रूफ, फोटो, हस्ताक्षर आदि स्कैन करके रखें।
  3. ऑनलाइन फॉर्म भरें: बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट या NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in) पर जाकर फॉर्म भरें।
  4. जाँच करें: फॉर्म भरने के बाद सारी जानकारी दोबारा चेक करें।
  5. शुल्क जमा करें: आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें, वरना फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।
  6. प्रिंट लें: फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment