BPSC 67th Notification 2021; बिहार सिविल सेवाओं मे विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा कुल 555 रिक्तियां

BPSC 67th Pre Exam Online Form 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) मे BPSC 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी (प्री) परीक्षा 2021 ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है । BPSC 67th Pre Exam के तहत बिहार सिविल सेवाओं में विभिन्न पदों पर कुल 555 भर्तियां निकली गयी है । 67वीं बीपीएससी सीसीई परीक्षा के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व Bihar Public Service Commission की ऑफिसियल वेबसाइट से Online Form भर सकते है। बीपीएससी 67वे परीक्षा 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ़ें।

BPSC 67th Exam Form में ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े। इस Bharti का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05/11/2021 थी, जिसे बढ़ाकर 19/11/2021 कर दिया गया है।

All details about BPSC 67th Exam such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below- 

BPSC 67th Notification 2021
BPSC 67th Notification 2021

BPSC 67th Notification 2021 Short Summary

विभाग का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम६७वीं परीक्षा २०२१ के तहत विभिन्न पद
योग्यताग्रेजुऐशन
कुल पद555 पद
आयु सीमा20-40 Years
अंतिम तिथि19/11/2021
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in

वर्ग अनुसार भर्ती का विवरण

पद का नामपुरुषमहिलाकुल रिक्तियां
बिहार प्रशासनिक सेवा573188
स्टेट टैक्स कमिश्नर140721
इन्फेरिएर इलेक्टोरल ऑफिसर030104
बिहार एजुकेशन सर्विस090312
प्लानिंग अथॉरिटी/डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग अथॉरिटी020002
लेबर सुप्रिनटेन्डेंट020002
डिस्ट्रिक्ट ऑडिट अथॉरिटी कोऑपरेशन कमिटी एवं समकक्ष020305
असिस्टेंट डायरेक्टर सोशल सिक्योरिटी080412
असिस्टेंट डायरेक्टर चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस040004
असिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर361652
रूरल डेवलपमेंट अथॉरिटी9043133
म्युनिसिपल एग्जीक्यूटिव अथॉरिटी7337110
रेवेन्यू ऑफिसर एवं समकक्ष270936
सप्लाई इंस्पेक्टर030104
ब्लाक पंचायत राज ऑफिसर130518
अन्य381452
कुल रिक्तियां381174555

शैक्षणिक योग्यता

पदशैक्षणिक योग्यता
बिहार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षाउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता।

बिहार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए आयु सीमा

01. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 37 वर्ष
02. सामान्य महिला / ओबीसी (पुरुष / महिला) उम्मीदवारों के लिए : 40 वर्ष
03. एससी / एसटी (पुरुष / महिला) उम्मीदवारों के लिए : 42 वर्ष
04. सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

बीपीएससी 67वे परीक्षा आवेदन फीस

जनरल/ ओबीसी / अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए – 600/-
एससी /एसटी / दिव्यांग के लिए – 150/-
महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के) – 150/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि30 सितंबर 2021
फार्म भरने की अंतिम तिथि19 नवंबर 2021
फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि29 नवंबर 2021
BPSC 67 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 2021नवंबर 2021
BPSC 67 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 202123 जनवरी 2022

BPSC 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी (प्री) परीक्षा चयन प्रक्रिया

सिलेक्शन निम्न आधार पर किया जाएगा:

1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. साक्षात्कार

बीपीएससी 67 परीक्षा 2021 के लिए शारीरिक मानदंड

केटेगरीहाईटचेस्ट (बिना विस्तार किये)
अनारक्षित (Male), OBC (Male)5 Feet 5 Inches32 Inches
अनारक्षित (Female), OBC (Female)5 Feet 2 Inches
SC/ST5 Feet 2 Inches31 Inches

बीपीएससी 67 परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, BPSC 67th Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं ।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके बीपीएससी 67 सिविल सेवा परीक्षा 2021 फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
टेलीग्राम पेज से जुड़ेClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “BPSC 67th Notification 2021; बिहार सिविल सेवाओं मे विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा कुल 555 रिक्तियां”

Leave a Comment