BSF HC Recruitment 2022; सीमा सुरक्षा बल में निकली हेड कांस्टेबल के पदों भर्ती, नोटिफिकेशन देखे

BSF HC Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) के 1312 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। BSF में सरकारी नौकरी करने के लिए दसवीं और बारहवीं पास लड़के लड़कियों के लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार, जो इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in से BSF HC Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2022 है। इस भर्ती से जुडी हुई अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है। अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी भी चेक करे।

BSF HC Recruitment 2022
BSF HC Recruitment 2022

BSF HC Recruitment 2022 Short Notification

Department Nameबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
Post NameHead Constable (HC) Radio Operator & Radio Mechanic
Total Post1312 Posts
ApplicationOnline Mode
Exam ModeOffline
Last Date19/09/2022
विभागीय वेबसाइटbsf.gov.in

BSF Head Constable Vacancy 2022 Details

पद नामUROBCEWSSCSTकुल पद
Head Constable Radio Operator RO3210420131110982
Head Constable Radio Mechanic RM43100617749330

BSF HC Recruitment 2022 Education Qualification

Post NameEducation Qualification
Head Constable Radio Operator ROदसवीं के साथ आईटीआई किया हो या PCM विषय से 12th पास हो।
Head Constable Radio Mechanic RMदसवीं के साथ आईटीआई किया हो या PCM विषय से 12th पास हो।

BSF HC Bharti 2022 Salary

Post NameSalary
Head Constable (HC)25500-81100/-
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

BSF HC Bharti 2022 Age Limit

बीएसएफ में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 18 सितम्बर 2022 से की जाएगी।

BSF HC Online Form Fees

जनरल कैटेगरी, EWS केटेगरी और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 200 रुपये फीस भरनी होगी वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्गों को फीस नहीं भरनी होगी। लड़कियों के लिए भी आवेदन फीस नहीं लगेगी।

BSF Head Constable Recruitment Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि20/08/2022
फार्म भरने की अंतिम तिथि19/09/2022
फ़ीस भुगतान तिथि 19/09/2022

BSF HC Vacancy Selection Process

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, दस्तावेज परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

How to apply for BSF HC Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, BSF Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दी गई Apply Online लिंक को क्लिक करें, जो की 20 अगस्त से एक्टिवेट होगी।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

BSF HC Vacancy 2022 Important Links

Apply Online20 अगस्त से आवेदन करे
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment